Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2024

हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव: बारहवीं सांस्कृतिक मंच पर मैजिक शो का जादू चला।

हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव: बारहवीं सांस्कृतिक मंच पर मैजिक शो का जादू चला।  सेंट्रल बार एसोसिएशन और लखनऊ बार एसोसिएशन के 101 अधिवक्ताओं का सम्मान।  30 नवम्बर 2024: लखनऊ । कानपुर रोड आशियाना स्थित स्मृति उपवन बंग्ला बाजार में आयोजित माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में शनिवार शाम आज के  बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेता भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश माननीय नीरज सिंह एवम विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश अखिलेश अवस्थी एडवोकेट व लखनऊ महामंत्री बार एसोसिएशन बृजभान सिंह भानु एडवोकेट , पूर्व महामंत्री लखनऊ बार एसोसिएशन कुलदीप नारायण मिश्रा अधिवक्ता, पूर्व महामंत्री सेंट्रल बार अखिलेश जायसवाल अधिवक्ता, पार्षद भारतीय जनता पार्टी एवम अधिवक्ता आशीष हितैसी एवम अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह व गुंजन वर्मा,रणवीर सिंह ,विनय दुबे द्वारा सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। आज के कार्यक्रम संयोजन में अधिवक्ता सूरज जैसवानी, योगेंद्र पाल सिंह भल्ला एवं अभिनव सिंह थे।सांस्कृतिक संध्या के ...

पार्श्व गायिका कंचन मीना का म्यूजिक सॉन्ग ' अस्सी जान दे ' रिलीज हुआ

पार्श्व गायिका कंचन मीना का म्यूजिक सॉन्ग ' अस्सी जान दे ' रिलीज हुआ  लखनऊ, 30 नवम्बर 2024। युवा पीढ़ी को सौम्य संदेश के साथ मधुर गीत-संगीत पर थिरकाने के उद्देश्य से आज हुडाबा क्लासिक, मिलेनियम प्लाजा, गोल्फ सिटी लखनऊ में प्रसिद्ध पार्श्व गायिका कंचन मीना का गाया म्यूजिक सॉन्ग ' अस्सी जान दे ' रिलीज हुआ। इस अवसर पर बी.आर.मीना ए.डी.जी उत्तर प्रदेश पुलिस की पत्नी, पार्श्व गायिका कंचन मीना ने बताया कि म्यूजिक सॉन्ग ' अस्सी जान दे ' का निर्माण कंचन म्यूजिक के बैनर तले किया गया है। इस सॉन्ग के लेखक हैं कुशाग्र तिवारी और इसको गाया है मैंने और शिवांग माथुर (संगीतकार) ने। कंचन मीना ने आगे बताया कि म्यूजिक सॉन्ग ' अस्सी जान दे ' अभिनेता आयुष श्रीवास्तव और अभिनेत्री साक्क्षी राॅय पर फिल्माया गया है, इसकी शूटिंग साउथ गोवा बिच पर की गई है। उम्मीद है कि यह म्यूजिक सॉन्ग युवाओं को जरूर लुभायेगा।

किंडरगार्टन क्रिकेट एंड साकर मैच में टाइगर व डॅव टीम ने बाज़ी मारी

किंडरगार्टन क्रिकेट एंड साकर मैच में टाइगर व डॅव टीम ने बाज़ी मारी  लखनऊ। बच्चों एवं युवाओं में शारीरिक एवं मानसिक विकास को विकसित करने के उद्देश्य से आज राइम एंड रिदम इंटरनेशनल स्कूल द्वारा सेक्टर - के-614 आशियाना, लखनऊ स्थित खेल प्रांगण में आयोजित किंडरगार्टन क्रिकेट एंड साॅकर मैच टाइगर व डॅव टीम ने बाज़ी मारी। कोयल सक्सेना के संयोजन एवं बलराम सिंह यादव के नेतृत्व में आयोजित किंडरगार्टन क्रिकेट मैच में बालक वर्ग में लॉयन, टाइगर, चीता और पैंथर टीमों ने मैच खेला, जिसमें टाइगर टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की, इसी तरह बालिका वर्ग के किंडरगार्टन साॅकर मैच में ईगल और डॅव टीम ने साॅकर मैच खेला, जिसके अंतर्गत डॅव टीम विजेता रही। समारोह में मुख्य अतिथि अन्नपूर्णा सक्सेना, विशिष्ट अतिथि पूजा मल्होत्रा और आयुषी अवस्थी ने सभी विजेता टीमों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर एकता वोगरा, विधिका दास सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

लुलु हाइपरमार्केट लखनऊ ने कोका-कोला गोल्डन स्पून अवार्ड्स 2024 में चार प्रतिष्ठित श्रेणियों में सम्मानित जीत हासिल की |

लुलु हाइपरमार्केट लखनऊ ने कोका-कोला गोल्डन स्पून अवार्ड्स 2024 में चार प्रतिष्ठित श्रेणियों में सम्मानित जीत हासिल की | मुंबई, – लुलु हाइपरमार्केट लखनऊ ने कोका-कोला गोल्डन स्पून अवार्ड्स 2024 में कई पुरस्कार जीतकर खुदरा उद्योग में एक महत्वपूर्ण छाप छोड़ी है, जो खुदरा नवाचार और नेतृत्व में उत्कृष्टता को मान्यता देने वाला एक प्रमुख कार्यक्रम है। हाइपरमार्केट को चार प्रतिष्ठित श्रेणियों में सम्मानित किया गया, जो इसकी असाधारण उपलब्धियों और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। लुलु हाइपरमार्केट लखनऊ के महाप्रबंधक श्री नोमान अज़ीज़ खान को दूरदर्शी नेतृत्व और मांस और मछली के क्षेत्र में परिवर्तनकारी विकास को आगे बढ़ाने के लिए सम्मानित किया गया। लुलु हाइपरमार्केट लखनऊ को उसकी अभिनव और प्रभावशाली प्रचार एवं प्रसार रणनीतियों के लिए सम्मानित किया गया, जिसने ग्राहकों को सफलतापूर्वक जोड़ा है और ब्रांड के अनुभव को बढ़ाया है।लुलु हाइपरमार्केट लखनऊ की असाधारण सफलता का जश्न मनाते हुए, जिसने बेहतरीन ग्राहक सेवा और परिचालन उत्कृष्टता के माध्यम से उच्चतम वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि हासिल की। समुदाय कल्य...

कल होगी अपना दल ( एस ) पार्टी की जनसभा । केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल करेंगी संबोधित

कल होगी अपना दल ( एस ) पार्टी की जनसभा । केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल करेंगी संबोधित लखनऊ,अपना दल सोनेलाल पार्टी का ज़िला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 2 दिसंबर को रिमझिम मैरिज गार्डन सिविल लाइंस ललितपुर में होगा । पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल कार्यक्रम में शामिल होंगी । कार्यक्रम को लेकर जानकारी अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव युवा मंच संजीव सिंह राठौर ने दी । कार्यक्रम को लेकर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरी ताक़त और तैयारी से जुट चुके हैं । पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार पाल , राष्ट्रीय महासचिव आर बी सिंह , दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राम लखन पटेल , दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रेखा पटेल , पार्टी राष्ट्रीय सचिव के के पटेल , प्रदेश अध्यक्ष अल्प संख्यक मंच अहमद मंसूरी व अन्य प्रदेश व राष्ट्रीय पदाधिकारी ललितपुर पहुँच चुके है ।

सी.एम.एस. राजाजीपुरम कैम्पस द्वारा म्यूजिक वर्कशाप का आयोजन

सी.एम.एस. राजाजीपुरम कैम्पस द्वारा म्यूजिक वर्कशाप का आयोजन लखनऊ, 30 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस द्वारा विद्यालय परिसर में आयोजित ‘वेस्टर्न क्लासिकल म्यूजिक वर्कशाप’ में बड़ी संख्या में उपस्थित छात्रों, शिक्षकों व संगीत प्रेमियों ने न सिर्फ पाश्चात्य शाष्त्रीय संगीत की बारीकियों को समझा अपितु पाश्चात्य संगीत की विभिन्न विधाओं का आनंद उठाया। यह संगीत कार्यशाला एसोसिएटेड बोर्ड ऑफ रायल स्कूल ऑफ म्यूजिक (ए.बी.आर.एस.एम.), लंदन के सहयोग से सम्पन्न हुई। इस संगीत कार्यशाला में एबीआरएसएम के परीक्षक श्री फिलिप वाल्श, श्री राबर्ट शॉ, सुश्री त्से येन योंग एवं इण्डिया नेशनल यूथ आर्केस्ट्रा एवं कोरस की मैनेजिंग डायरेक्टर, सुश्री सोनिया खान ने संगीत शिक्षा पर गहन चर्चा-परिचर्चा की एवं दर्शकों के सवालों के जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।इस संगीत कार्यशाला की खास बात रही कि इसमें एबीआरएसएम के चीफ एक्जीक्युटिव श्री क्रिस कॉब, एबीआरएसएम के उप-मुख्य परीक्षक श्री मर्विन कजिन्स एवं संगीतज्ञ श्री जेम्स वेलबर्न ने लंदन से अपनी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करायी एवं अपने सारगर्भित...

विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बने राघवेंद्र राय

विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बने राघवेंद्र राय लखनऊ,हिंदुस्तान के पडोसी देशों में हिन्दुओं पर अत्याचार की घटना आये दिन सामने आ रही है। यही नहीं देश में भी आज के समय में हिंदुओं पर अत्याचार और धर्म परिवर्तन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। देश में शिक्षा के साथ संस्कृति को बचाने के लिए विश्व हिंदू रक्षा परिषद सदैव तत्पर है। परिषद् समय समय पर हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज़ उठाता रहता है। विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने राजधानी लखनऊ स्थित कार्यालय पर इस मुहीम को और तेज करने के उद्देश्य से विजन कम्यूनिकेशन के डायरेक्टर राघवेंद्र राय को अपना राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है।विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि इससे हम हिन्दू पर हो रहे अत्याचार को प्रचारित कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक कर सकेंगे। साथ ही मीडिया के माध्यम से अपने मिशन हिन्दुओं की रक्षा को भी गति देने में सहायक होगी नव नियुक्त राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे बहुत हर्ष हो रहा कि मुझे हिंदुओं की सेवा करने का सौभाग्य मिला है। पड़ोसी देशों मे...

गेम चेंजर का रोमांटिक सॉन्ग जाना हैरान सा हुआ - ग्लोबल स्टार राम चरण और कियारा अडवाणी के बीच दिखी जबरदस्त केमेस्ट्री

गेम चेंजर का रोमांटिक सॉन्ग जाना हैरान सा हुआ - ग्लोबल स्टार राम चरण और कियारा अडवाणी के बीच दिखी जबरदस्त केमेस्ट्री  मुम्बई, ग्लोबल स्टार राम चरण की फिल्म  'गेम चेंजर' 2025 की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नज़दीक आ रही है वैसे वैसे प्रशंसक के बीच फिल्म के प्रति उत्साह बढ़ता जा रहा है लोग शंकर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी की केमिस्ट्री को देखने के लिए उत्सुक हैं। खैर, इंतजार खत्म हुआ क्योंकि फिल्म का पहला रोमांटिक गाना तेलुगु में 'नाना हिराना (Naanaa Hyraanaa), हिंदी में 'जाना हैरान  सा (Jaana Hairaan Sa')' और तमिल में 'लायराणा' (Lyraanaa) रिलीज हो गया है आप को बता दें कि तमिल बोल विवेक ने लिखे हैं, वहीं हिंदी बोल कौसर मुनीर ने लिखे हैं। वास्तव में, इस सिंगल के BTS को भी सर्वसम्मति से ब्लॉकबस्टर प्रतिक्रिया मिली है।  यह गाना राम चरण और कियारा आडवाणी के प्यार की पवित्रता और मासूमियत दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ता । जैसे ही मेकर्स ने गाना रिलीज किया, यह तुरंत दर्शकों को पसंद आने लगा और वे इस...

हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव: दसवीं सांस्कृतिक संध्या में जयप्रकाश ने स्टैंड अप कॉमेडी से दर्शकों को खूब गुदगुदाया।

हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव: दसवीं सांस्कृतिक संध्या में जयप्रकाश ने स्टैंड अप कॉमेडी से दर्शकों को खूब गुदगुदाया। "स्कूल लाइफ"  पर कॉमेडी ड्रामा प्रस्तुत किया गया। 28 नवम्बर 2024: लखनऊ । स्मृति उपवन बंग्ला बाजार में आयोजित माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में बृहस्पतिवार शाम आयोजक अरुण प्रताप सिंह व गुंजन वर्मा द्वारा सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत गणेश वंदना से शुरूआत हुई। आगे सांस्कृतिक मंच से कॉमेडियन जयप्रकाश जिन्हें जूनियर राजू के नाम से जाना जाता है। जयप्रकाश ने बेहतरीन स्टैंड अप कॉमेडी करके दर्शकों को खूब गुदगुदाया और आनंदित किया। डॉ आर पी सिंह डायरेक्टर एस. एन . मोंटेसरी स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी गई । फैज एवम जोया ने कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले.... जुगलबंदी डांस कर दर्शकों का मन मोह लिया। स्वाति - वैष्णवी ने बावन गज का दामन...... नैना - अंजलि ने ऐसा देश है मेरा... नृत्य कर पंडाल में बैठे दर्शकों को ठुमका लगाने पर मजबूर कर दिया। अ...

लुलु ब्यूटी फेस्ट 2024 का उद्‌घाटन‌‌

लुलु ब्यूटी फेस्ट 2024 का उद्‌घाटन‌‌ लखनऊ, अत्यधिक प्रतीक्षित लुलु ब्यूटी फेस्ट 2024 का आज लुलु हाइपरमार्केट लखनऊ में उद्घाटन किया गया, जिसे पॉन्ड्स और ट्रेसमे द्वारा प्रायोजित किया गया, फियामा और यार्डले द्वारा संचालित, एनचैन्ट्योर और डर्माफिक के सहयोग से, सौंदर्य, स्वास्थ्य और सेल्फ केयर के एक जीवंत उत्सव की शुरुआत हुई। उद्‌‌‍‌घाटन‌‌ समारोह में प्रसिद्ध मेकओवर आर्टिस्ट और सेलिब्रिटी वेडिंग मेकअप एजुकेटर सुश्री तुषा अरोड़ा के साथ-साथ लुलु ग्रुप इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। श्री जयकुमार गंगाधरन, क्षेत्रीय निदेशक और श्री बीजू सुगाथन, क्षेत्रीय प्रबंधक, लुलु ग्रुप इंडिया ने कहा कि यह गतिविधियों की एक रोमांचक श्रृंखला है, जिसमें लाइव ब्यूटी डेमो, प्रमुख वैश्विक और स्थानीय ब्रांडों के उत्पाद लॉन्च और 28 नवंबर से 8 दिसंबर 2024 के बीच स्वास्थ्य और सौंदर्य उत्पादों पर 50% तक की छूट शामिल है, साथ ही वर्ष 2024 के लिए लुलु नीविया ब्यूटी क्वीन और लुलु रॉयल मिराज मैन ऑफ द ईयर प्रतियोगिता जीतने का अवसर भी है। इस अवसर पर बोलते हुए श्री सुनील शर्मा, डीजीएम, लुलु हाइपरमार्केट लखनऊ ने कहा, ...

एचडीएफसी बैंक ने अर्ध-शहरी और ग्रामीण भारत के लिए प्रगति बचत खाता शुरू किया।

एचडीएफसी बैंक ने अर्ध-शहरी और ग्रामीण भारत के लिए प्रगति बचत खाता शुरू किया। मुंबई, 28 नवंबर, 2024: भारत के अग्रणी निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने प्रगति बचत खाते के लॉन्च की घोषणा की, जिसे विशेष रूप से भारत भर में ग्रामीण और अर्ध-शहरी लोगों की बैंकिंग आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी 51 प्रतिशत शाखाओं के साथ, एचडीएफसी बैंक ग्रामीण अर्थव्यवस्थाओं का समर्थन करना और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना जारी रखता है। एचडीएफसी बैंक द्वारा प्रगति बचत खाते का उद्देश्य भारत के कृषि क्षेत्र के लिए एक व्यापक बैंकिंग पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है, जिसमें किसान (पारंपरिक और मवेशी प्रजनन, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन और डेयरी फार्मिंग दोनों), स्व-नियोजित व्यक्ति, ग्रामीण निवासी, स्वयं सहायता समूह और सहकारी समितियाँ शामिल हैं। अर्ध-शहरी और ग्रामीण स्थानों में एचडीएफसी बैंक की 4600 से अधिक शाखाएँ भारत की लगभग दो तिहाई आबादी तक पहुँचने के लिए उत्पाद का लाभ उठाने के लिए एक 'टचपॉइंट' के रूप में कार्य करेंगी, जिससे ग्रामीण आर्थि...

नारायण सेवा संस्थान का निशुल्क नारायण लिंब फिटमेंट शिविर

नारायण सेवा संस्थान का निशुल्क नारायण लिंब फिटमेंट शिविर  लखनऊ। देश-विदेश में दिव्यांगजनों और मानव सेवा के लिए पहचाने जाने वाले उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान द्वारा उत्तर प्रदेश के दिव्यांगों के लिए 1 दिसंबर को निःशुल्क नारायण लिम्ब एवं कैलीपर्स फिटमेंट का विशाल शिविर लखनऊ में आयोजित होगा। यह शिविर दयाल गेटवे होटल, किसान बाज़ार, विभूति खंड में रविवार को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक चलेगा। प्रेसवार्ता में संस्थान के ट्रस्टी एवं निदेशक देवेंद्र चौबीसा ने जानकारी देते हुए कहा संस्थान विभिन्न राज्यों के दिव्यांग बन्धुओं को उनके घर शहर के नजदीक लाभान्वित करने के लिए विगत 39 वर्षों से प्रयासरत हैं। इसी शृंखला में  नारायण सेवा ने 'कुआँ प्यासे के पास' योजना के तहत 28 जुलाई को निःशुल्क नारायण लिंब मेजरमेंट कैंप का आयोजन किया था। जिसमें करीब 1260 रोगी आए थे। इनमें से 690 जन ऐसे थे जो सड़क दुर्घटना या किसी बीमारी से हाथ-पैर खोकर दिव्यांगता का शिकार हो गए थे। उनका चयन करते हुए संस्थान ने नारायण लिम्ब के लिए मेजरमेंट लिया।  ट्रस्टी चौबीसा ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि...

चित्रकला प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. छात्र को

चित्रकला प्रतियोगिता का  प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. छात्र को लखनऊ, 28 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस के केजी कक्षा के प्रतिभाशाली छात्र प्रत्युष गुप्ता ने अन्तर-विद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। प्रतियोगिता का आयोजन यूपी गाँधी स्मारक निधि के तत्वावधान में किया गया। इस प्रतियोगिता में लखनऊ के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र ने रंग व ब्रुश के माध्यम से अपनी रचनात्मकता व कलात्मक प्रतिभा का जोरदार कर प्रथम पुरस्कार अर्जित किया। प्रत्यूष की बनाई कलाकृति को निर्णायक मण्डल की भरपूर सराहना मिली। प्रतियोगिता के आयोजकों ने सी.एम.एस. छात्र को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस मेधावी छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. इस प्रकार की रचनात्मक व सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें जीवन में आगे ही आगे ...

फैशन शो का रहा जलवा हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में

फैशन शो का रहा जलवा हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में  लखनऊ 27 नवंबर 2024, लखनऊ । कानपुर रोड एलडीए कालोनी के स्मृति उपवन में आयोजित माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव की नवीं सांस्कृतिक संध्या पर आयोजक अरुण प्रताप सिंह व गुंजन वर्मा ने द्वीप प्रज्जवल्लन कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ किया गया। मिस्टर एंड मिस टीन 2024 प्रतियोगिता का आयोजन महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर किया गया। इस प्रतियोगिता में 14 लड़के एवं 11 लड़कियों ने प्रतिभाग लिया कुल 25 प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। चीफ़ जूरी- उज्जवल सोनी एवम जूरी - शानू मिर्ज़ा ,आयूब खान,वंशिका निषाद रही। स्पेशल वॉक नीलम मसीह द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्रतियोगिता के संयोजक विजय ठाकुर, सह संयोजक शशांक प्रकाश, सह निर्देशक अभय यादव एवं टीम समन्वयक मिस मोना के द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें चीफ गेस्ट के रूप में गुंजन वर्मा एवं अरुण प्रताप सिंह व स्पेशल गेस्ट सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर विभांशु मिश्रा रहें।सांस्कृतिक संध्या में गायक कृष्ण सिंह धपोला ने ये राते ये म...

एचडीएफसी बैंक ने अर्ध-शहरी और ग्रामीण भारत के लिए प्रगति बचत खाता शुरू किया

एचडीएफसी बैंक ने अर्ध-शहरी और ग्रामीण भारत के लिए प्रगति बचत खाता शुरू किया मुंबई, 27 नवंबर, 2024: भारत के अग्रणी निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने प्रगति बचत खाते के लॉन्च की घोषणा की, जिसे विशेष रूप से भारत भर में ग्रामीण और अर्ध-शहरी लोगों की बैंकिंग आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी 51 प्रतिशत शाखाओं के साथ, एचडीएफसी बैंक ग्रामीण अर्थव्यवस्थाओं का समर्थन करना और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना जारी रखता है। एचडीएफसी बैंक द्वारा प्रगति बचत खाते का उद्देश्य भारत के कृषि क्षेत्र के लिए एक व्यापक बैंकिंग पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है, जिसमें किसान (पारंपरिक और मवेशी प्रजनन, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन और डेयरी फार्मिंग दोनों), स्व-नियोजित व्यक्ति, ग्रामीण निवासी, स्वयं सहायता समूह और सहकारी समितियाँ शामिल हैं। अर्ध-शहरी और ग्रामीण स्थानों में एचडीएफसी बैंक की 4600 से अधिक शाखाएँ भारत की लगभग दो तिहाई आबादी तक पहुँचने के लिए उत्पाद का लाभ उठाने के लिए एक 'टचपॉइंट' के रूप में कार्य करेंगी, जिससे ग्रामीण आर्थिक...

पीएनबी ने अपनी एनआरआई सेवाओं को मजबूत किया: 24*7 एनआरआई ग्राहक सेवा केंद्र और नई पेशकश शुरू की

पीएनबी ने अपनी एनआरआई सेवाओं को मजबूत किया: 24*7 एनआरआई ग्राहक सेवा केंद्र और नई पेशकश शुरू की  लखनऊ ,: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने 23 नवंबर, 2024 को अपने 24*7 एनआरआई ग्राहक सेवा केंद्र के साथ-साथ बैंकिंग सुविधा को बढ़ाने और अपने अनिवासी भारतीय (एनआरआई) ग्राहकों की उभरती जरूरतों को पूरा करने हेतु नई वित्तीय सेवाओं का एक व्यापक सेट लॉन्च किया है। इन पेशकशों का अनावरण बैंक के भीकाजी कामा प्लेस, नई दिल्ली स्थित कार्यालय में वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के सचिव श्री एम. नागराजू, डीएफएस के संयुक्त सचिव श्री पंकज शर्मा, पीएनबी के एमडी एवं सीईओ श्री अतुल कुमार गोयल, तथा कार्यकारी निदेशकों श्री कल्याण कुमार, श्री बिनोद कुमार, श्री एम. परमशिवम और श्री बिभु प्रसाद महापात्रा की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। 7 देशों में अनिवासी भारतीय (एनआरआई) ग्राहकों के लिए पीएनबी ने विस्तारित टोल-फ्री नंबर, डोरस्टेप डॉक्यूमेंट पिकअप सुविधा, एनआरआई ग्राहकों के लिए व्हाट्सएप बैंकिंग, एफसी एनआर -(बी) फॉरवर्ड लिंक्ड प्रीमियम डिपॉजिट स्कीम, 50 विशेष एनआरआई सेवा शाखाएँ, ...

आरटीओ (प्रशासन) अयोध्या ने 'एक मुश्त समाधान योजना' हेड टास्क फोर्स गठन के दिए निर्देश:

आरटीओ (प्रशासन) अयोध्या ने 'एक मुश्त समाधान योजना' हेड टास्क फोर्स गठन के दिए निर्देश: वाहन स्वामियों को बकाए कर पर लगने वाले जुर्माने में 100 प्रतिशत छूट देने हेतु एक मुश्त समाधान योजना शासन द्वारा 06/11/2024 से 05/02/2024 तक लागू की गई है। अयोध्या आरटीओ (प्रशासन) सुश्री ऋतु सिंह द्वारा प्रतिदिन मण्डल की समीक्षा की जा रही है एवं बताया कि अब तक अयोध्या जनपद में 109 वाहनों से 42.8 लाख रुपया, अमेठी जनपद में 61 वाहनों से 20.68 लाज कि० अम्बेडकरनगर जनपद मे 51 वाहनो से 23.62 लाख रुपया, 41 जनपद सुल्तानपुर में 44 वाहनों से 11.4 लाख रूपया एवं जनपद बारावेळी में 60 वाहनो से 12.57 लाख रूपया अब तक वाहन स्वामियों द्वारा इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने पर जमा कराया जा चुका है। मण्डलीय राजस्व समीक्षा बैठक में आरटीओ द्वारा अपर आयुक्त (प्रशासन) महोदय श्री अजयकोत सैनी की उपस्थिति में मण्डल के पांचो जनपदों के अपर जिलाधिकारी विन्त एवं राजस्व तथा अन्य विभागों के मण्डलीय अधिकारियो को योजना से सम्बन्धित पैम्पलेट भेट किए एवं आनकारी दी। साथ ही अनुरोध किया कि अमीनो के साथ बैठक कर योजना का लाभ वाहन स्वामिय...

रक्तदान नायक कुदरत खान किए गए सम्मानित

रक्तदान नायक कुदरत खान किए गए सम्मानित कुदरत ख़ान अब तक 56 से अधिक बार गंभीर मरीजों के लिए कर चुके हैं रक्तदान  लखनऊ। अनेकों बार जरुरतमंदों को अपना रक्तदान करके उनकी जान बचाने वाले रक्तदान नायक कुदरत खान का "संविधान दिवस" के  अवसर पर न्यायमूर्ति बी. डी. नकवी,आई.पी.एस. डॉ बी पी अशोक,आई.टी. कॉलेज की प्रोफेसर रोमा स्मार्ट, संगीता थापर, हाईकोर्ट इलाहाबाद के जस्टिस वीरेंद्र सिंह यादव द्वारा सम्मानित किया गया। इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कुदरत उल्ला खान द्वारा लगातार लोगों के जीवन को बचाने के लिए संघर्ष को देखते हुए सम्मानित किया गया।उल्लेखनीय है कि कुदरत ख़ान अब तक 56 से अधिक बार गंभीर मरीजों के लिए रक्तदान कर चुके हैं।समारोह में सम्मानित होने के उपरांत कुदरत ख़ान ने अपने सम्बोधन में जस्टिस बी.डी. नकवी और उपरोक्त सभी अतिथियों का दिल से शुक्रिया अदा किया।कुदरत ख़ान ने कहा कि ये सब मेरी टीम की मेहनत का नतीजा है।उन्होंने समाज से अपील करते हुए कहा कि जरुरतमंद लोगों की मदद हेतु आप सभी हमेशा मेरा साथ निभाते रहिएगा।ये मेरा नहीं आप सभी का सम्मान है।कुदरत खान को सम्मानित किए जाने प...

कराटे चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्रा ने जीता गोल्ड

कराटे चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्रा ने जीता गोल्ड लखनऊ, 27 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस की कक्षा-3 की प्रतिभाशाली छात्रा जीतिशा श्रीवास्तव ने नेशनल सब जूनियर डिस्ट्रिक्ट कराटे चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। चैम्पियनशिप का आयोजन कराटे एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के तत्वावधान में चौक स्टेडियम, लखनऊ में किया गया। यह जानकारी सी.एम.एस. के हेड, कम्युनिकेशन्स श्री ऋषि खन्ना ने दी है। श्री खन्ना ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के चुने हुए छात्र खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर कराटे में अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते गोल्ड मेडल अर्जित कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस होनहार बाल खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।श्री खन्ना ने बताया कि सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे ...

हास्य कवी " मेरी बुलबुल से जो करे चुगली " कविता पर जमकर लगे ठहाके

हास्य कवी " मेरी बुलबुल से जो करे चुगली " कविता पर जमकर लगे ठहाके  हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव के सांस्कृतिक संध्या पर " शिव" नृत्य पर  थिरके श्रोता । लखनऊ | कानपुर रोड आशियाना क्षेत्र में स्थित स्मृति उपवन में माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित  हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में दूसरे दिन अतिथि के रूप में सीनियर सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा एवं अमित कश्यप, एकता गुप्ता, अर्चना कश्यप। अरुण सिंह एवं गुंजन वर्मा दीप प्रज्वलित कर  सांस्कृतिक संध्या का आरंभ हुआ। मंच पर दूरदराज से आये कलाकारों के द्वारा मनोरम नृत्य , गीत संगीत एवं कविताओं का मनोरम प्रस्तुतीकरण किया गया । इस अवसर पर मंच से लखनऊ की रिद्धि  द्वारा शिव  पार्वती पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित सभी श्रोताओ को मंत्रमुग्ध किया। " वही हास्य कवियों द्वारा प्रस्तुति पर उपस्थित श्रोता जमकर ठहाके लगाते हुए हास्य कविता के मजे लूटे ।  इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्तुति नृत्यम संयोजक गीता सक्सेना की टीम से संध्या श्रीवास्तव ,पूजा श्रीवास्तव ,आभा सिन्हा, रश्मि ,नीति...

56 देशों के मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश व प्रख्यात हस्तियाँ आज पधारेंगे लखनऊ, केशव प्रसाद मौर्य करेंगे अगवानी

56 देशों के मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश व प्रख्यात हस्तियाँ आज  पधारेंगे लखनऊ, केशव प्रसाद मौर्य करेंगे अगवानी लखनऊ, 20 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा आयोजित ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 25वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ में प्रतिभाग हेतु 56 देशों के मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश व कानूनविद् समेत विभिन्न देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संसद के अध्यक्ष, संसद सदस्य, इण्टरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के न्यायाधीश अदि भी इस ऐतिहासिक सम्मेलन में अपनी गरिमापूर्ण उपस्थिति दर्ज कराने कल 21 नवम्बर, वृहस्पतिवार को सायं 7.00 बजे सी.एम.एस. राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस में पधार रहे हैं। इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य बतौर मुख्य अतिथि देश-विदेश से पधारी गणमान्य हस्तियों की अगवानी करेंगे। केन्द्रीय कानून एवं न्याय राज्यमंत्री श्री अर्जुन राम मेधवाल ने आज ‘अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन  के प्रथम सत्र का आगाज आज नई दिल्ली स्थित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में हुआ। इस भव्य समारोह में केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री श्री जितिन प्रसाद ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति ...

हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में "माई ज्योति चढ़ जाला" .... भजन ने दर्शको का मन मोहा |

हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में "माई ज्योति चढ़ जाला"  .... भजन ने दर्शको का मन मोहा  | लखनऊ  19 नवंबर 2024, लखनऊ आशियाना के स्मृति उपवन में माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में कार्यक्रमों की शुरुआत  समिति अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह एवं गुंजन वर्मा द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम के रंगमंच पर प्रथम संध्या पर, माई ज्योति चढ़ जाला .... भजन ने दर्शको का मन मोहा तत्पचात शबाब अली ने अरे द्वारपालो कन्हैया से पूछो प्रस्तुति देखकर भाव विभोर कर दिया। आगे इंद्रेश कुमार ने नजर के सामने जिगर के पास......., दिल है की मानता नहीं ...... गीत प्रस्तुति देकर मंत्रमुग्ध कर दिया। आगे इस अवसर पर सांस्कृतिक रंगमंच से  सुहाना सफर और ये मौसम हंसी गाने की प्रस्तुत देकर पुरे वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया ।  स्वरांजलि सांस्कृतिक संस्था मंच  के निर्देशक इंजी ० दिनेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रदर्शित किया गया।  जिसमे इस संस्था से जुड़े बिभिन्न गायन , नृत्य एवं भ...

अंतरिक्ष-आधारित शो अपोलीना तीन दिसंबर को प्रीमियर होगा

अंतरिक्ष-आधारित शो अपोलीना तीन दिसंबर को प्रीमियर होगा लखनऊ,19 नवंबर, 2024: जब सितारे बुलाते हैं, तो केवल साहसी ही जवाब देने का साहस कर पाते हैं! एक असाधारण कॉस्मिक ट्रिब्यूट में कलर्स ने एक तारे का नाम अपोलीना रखकर आकाशगंगा का इतिहास रचा है, जो इसके पहले अंतरिक्ष-आधारित नाटक 'अपोलीना - सपनों की ऊंची उड़ान' का सम्मान करता है। इस खगोलीय इशारे के तौर पर चैनल न केवल आकाश को रोशन कर रहा है, बल्कि हर जगह सपने देखने वालों के दिलों में एक चिंगारी पैदा करता है, उन्हें अपने सपनों के लिए ऊंची उड़ान भरने का आग्रह करता है। कलर्स के सम्मोहक कहानी कहने के ब्रह्मांड में एक शानदार शो के तौर पर यह शो बड़ी महत्वाकांक्षाओं वाली एक छोटे शहर की लड़की अपोलीना की प्रेरक कहानी बताता है, जो 'कर के दिखाऊंगी' के आदर्श वाक्य पर चलती है। भारत की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री बनने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ  वह अपने सपने को जीने और अपने पिता के सम्मान को बहाल करने की यात्रा पर निकली है। यह लड़की अपोलीना के व्यक्तिगत संघर्ष की गंभीरता को दिखाता है, जो 'गद्दार की बेटी' की छवि के बोझ का सामना करते ...

सी.एम.एस. गोमती नगर कैम्ब्रिज सेक्शन द्वारा‘वार्षिक समारोह’ का भव्य आयोजन

सी.एम.एस. गोमती नगर कैम्ब्रिज सेक्शन द्वारा‘वार्षिक समारोह’ का भव्य आयोजन लखनऊ, 19 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस के कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल सेक्शन द्वारा ‘वार्षिक समारोह’ का भव्य आयोजन आज विद्यालय के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। समारोह का शुभारम्भ विद्यालय के छात्रों की माताओं द्वारा सुमधुर स्वर में प्रस्तुत ‘स्कूल प्रार्थना’  से हुआ तदुपरान्त सर्वधर्म प्रार्थना एवं विश्व एकता प्रार्थना के माध्यम से ‘सारे विश्व में शान्ति हो’ का जयघोष बड़े ही प्रभावशाली ढंग से किया। इसके अलावा, बैण्ड प्रस्तुति, लघु नाटिका, ड्रिल, स्टारलाइट बैण्ड आदि विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों को गद्गद् कर दिया। इससे पहले, सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् उद्घाटन किया एवं सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन समेत कई अन्य गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से छात्रों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने कहा कि ...

लुलु मॉल में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने KISNA डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी के 12वें एक्सक्लुसिव शोरूम का किया उद्घाटन

लुलु मॉल में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने KISNA डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी के 12वें एक्सक्लुसिव शोरूम का किया उद्घाटन KISNA डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी का यह पूरे भारत में अपना 57वां शोरूम है लखनऊ, उत्तर प्रदेश, 18 नवंबर, 2024, किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी ने अपनी श्रृंखला का विस्तार करते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लुलु मॉल में अपने 12वें एक्सक्लुसिव शोरूम के शानदार उद्घाटन की घोषणा की। KISNA का लखनऊ में यह तीसरा और देश भर में 57वां एक्सक्लूसिव शोरूम है। इस उद्घाटन में हरि कृष्णा ग्रुप के संस्थापक और प्रबंध निदेशक श्री घनश्याम ढोलकिया और किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी के निदेशक श्री पराग शाह उपस्थित रहे। इस विशाल उद्घाटन को और जानदार बनाने के लिये किसना, हीरे के आभूषणों के निर्माण शुल्क पर 100% तक की छूट और सोने के आभूषणों के निर्माण शुल्क पर 20% तक की छूट दे रहा है। उपभोक्ताओं के जोश को और बढ़ाते हुए किसना ने अबकी बार आपके लिये शॉप एंड विन ए कार जैसे आकर्षक कैंपेन ऑफर किये हैं, जिसमें 100 से अधिक कारों में से जीतने का मौका दिया गया है। ग्राहक 20 हजार या इससे अधिक कीमत वाले डायम...

भारत में पहली बार अपोलो अस्पताल में 75 साल की मरीज के दिल पर लगा लीडलेस पेसमेकर

भारत में पहली बार अपोलो अस्पताल में 75 साल की मरीज के दिल पर लगा लीडलेस पेसमेकर          बरेली : दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल ने एक बार फिर चिकित्सा क्षेत्र में नई सफलता हासिल की है। भारत में पहली बार एक मरीज में लीडलेस पेसमेकर का प्रत्यारोपण हुआ है जो न सिर्फ मरीज के संक्रमण का जो​खिम कम करता है ब​ल्कि इसे आसानी से हटाया भी जा सकता है। नई दिल्ली ​स्थित इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के क्लिनिकल लीड और कार्डियक इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी में एक प्रतिष्ठित अग्रणी डॉ. वनिता अरोड़ा ने यह सफलता हासिल की है। इनका कहना है कि यह भारत में हृदय देखभाल चिकित्सा के क्षेत्र में एक नए युग की शुरूआत है।  डॉक्टरों का कहना है कि इस पहले सफल प्रत्यारोपण के साथ भारतीय कार्डियोलॉजी में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह सफलता पेसमेकर प्रौद्योगिकी में एक छलांग का प्रतिनिधित्व कर रही है और हृदय ताल प्रबंधन की आवश्यकता वाले मरीजों खासतौर पर जिन्हें संक्रमण का जो​खिम बहुत ज्यादा हो सकता है, उनमें एक नई आशा भी लेकर आई है। डॉ. वनिता अरोड़ा ने बताया कि इनोवेटिव लीडलेस पेसमेकर को एक ट्...

बंधन म्यूचुअल फंड ने नया बंधन निफ्टी 200 क्वालिटी 30 इंडेक्स फंड लॉन्च किया

बंधन म्यूचुअल फंड ने नया बंधन निफ्टी 200 क्वालिटी 30 इंडेक्स फंड लॉन्च किया लखनऊ। बंधन म्यूचुअल फंड ने बंधन निफ्टी 200 क्वालिटी 30 इंडेक्स फंड लॉन्च करने की घोषणा की, जो एक ओपन-एंडेड इंडेक्स स्कीम है जो निफ्टी 200 क्वालिटी 30 इंडेक्स को ट्रैक करती है। यह फंड निवेशकों को निफ्टी 200 यूनिवर्स के भीतर 30 हाई-क्वालिटी वाली कंपनियों तक पहुंच प्रदान करता है, जिन्हें रिटर्न ऑन इक्विटी, डेट-टू-इक्विटी अनुपात और प्रति शेयर आय जैसे प्रमुख फाइनेंशियल वित्तीय मेट्रिक्स के आधार पर चुना जाता है।  बंधन निफ्टी 200 क्वालिटी 30 इंडेक्स फंड में निवेश करने के मुख्य कारणों के बारे में बात करते हुए, श्री विशाल कपूर, सीईओ, बंधन एएमसी ने कहा कि जैसे-जैसे अर्थव्यवस्थाएं बढ़ती जा रही हैं, वैसे-वैसे लार्ज-कैप, हाई क्वालिटी वाले शेयरों की ओर रुझान बढ़ रहा है जो मजबूत निवेश सुविधा और स्थिरता प्रदान करते हैं। अपने ठोस फाइनेंशियल फंडामेंटल्स के साथ गुणवत्ता वाले शेयर, विशेष रूप से अनिश्चित बाजारों में पसंदीदा विकल्प बन गए हैं। निफ्टी 200 क्वालिटी 30 इंडेक्स मजबूत लाभप्रदता, प्रबंधनीय डेट लेवल्स और लगातार आय वाली कं...

उपमा ने धूमधाम से मनाया अपना 7वां वार्षिक अधिवेशन

उपमा ने धूमधाम से मनाया अपना 7वां वार्षिक अधिवेशन लखनऊ 18 नवम्बर 2024 :  माइक्रो फाइनैन्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश (उपमा ) द्वारा लखनऊ के स्थानीय होटल ताज महल मे माइक्रो फाइनैन्स संस्थाओं का भव्य 7वां वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया। देश के कोने कोने से पधारे वित्तीय विशेषज्ञों ने प्रदेश की अर्थ व्यस्था को बढ़ावा देने हेतु परिचर्चा में भाग लिया । अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य  था एक ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी को बढ़ावा देने हेतु माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के योगदान पर आधारित अध्ययन रिपोर्ट जारी करना और एक सतत एवं विश्वसनीय माइक्रो फाइनेंस मॉडल विकसित करना। आज के अधिवेशन के मुख्य अतिथि श्री असीम अरुण माननीय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण, उत्तर प्रदेश सरकार तथा मुख्य वक्ता के रूप में श्री दिनेश खारा पूर्व चेयरमैन स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और माइक्रोफाइनेंस के भीष्मपितामह कहे जाने वाले श्री विजय महाजन थे । मुख्य अतिथि श्री असीम अरुण ने अधिवेशन का उद्घाटन किया तथा  माइक्रो फाइनैन्स संस्थाओं द्वारा अर्थ व्यवस्था को बढ़ावा देने हेतु दिए जा रहे सहयोग और उनके योगदान द्वारा महिलाओं के जीवन स...

रोलर स्केटिंग में सी.एम.एस. छात्रों ने 3 गोल्ड मेडल समेत पाँच पदक जीते

रोलर स्केटिंग में सी.एम.एस. छात्रों ने  3 गोल्ड मेडल समेत पाँच पदक जीते लखनऊ, 18 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्रों ने रोलर स्केटिंग कम्पटीशन में 3 गोल्ड मेडल एवं 2 ब्रांज मेडल समेत पाँच मेडल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश रोलर स्केटिंग एसोसिएशन (यूपीआरएसए) के तत्वावधान में किया गया। इस प्रतियोगिता में जहाँ एक ओर, कक्षा-12 के छात्र हम्माद अफसर ने 500 मी एवं 1000 मी में दो गोल्ड मेडल अपने नाम किया तो वहीं दूसरी ओर केजी के छात्र मोहम्मद ईसा ने 400मी की प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। इसी प्रकार, 100 मी एवं 500 मी की प्रतियोगिताओं में कक्षा-8 की छात्रा मणिका सिंह ने दो कांस्य पदक अर्जित कर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया है। इस प्रतियोगिता में लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने बैलेन्सिंग, मानसिक दृढ़ता व बिजली जैसी तत्परता का शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन गोल्ड मेडल समेत पा...

लखनऊ में उपमा के 7वें वार्षिक अधिवेशन में जुटेंगे देश के वित्तीय विशेषज्ञ।

लखनऊ में उपमा के 7वें वार्षिक अधिवेशन में जुटेंगे देश के वित्तीय विशेषज्ञ। प्रदेश में एक ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी को बढ़ावा देने हेतु माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के योगदान पर आधारित अध्ययन रिपोर्ट जारी की जाएगी। सम्मलेन का उद्देश्य एक सतत एवं विश्वसनीय माइक्रो फाइनेंस मॉडल विकसित करना है।  लखनऊ 15 नवंबर 2024:  माइक्रोफाइनेंस असोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश (उपमा) के द्वारा लखनऊ के एक स्थानीय होटल गोमती में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान आगामी दिनांक 18  नवंबर 2024  को लखनऊ के  होटल ताज में आयोजित होने जा रहे उपमा के 7 वें वार्षिक अधिवेशन के बारे में जानकारी दी गयी । इस अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में श्री असीम अरुण माननीय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण, उत्तर प्रदेश शासन ने तथा मुख्य वक्ता के रूप में श्री दिनेश खारा  पूर्व चेयरमैन स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया तथा माइक्रोफाइनेंस के भीष्म पितामह कहे जाने वाले श्री विजय महाजन ने अपनी सहमति प्रदान की है ।  सम्मलेन के समापन सत्र हेतु श्री कपिलदेव अग्रवाल माननीय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार क...

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड उत्तर प्रदेश में 32 नए शैक्षणिक केंद्रों के साथ करेगा शिक्षा का विस्तार

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड उत्तर प्रदेश में 32 नए शैक्षणिक केंद्रों के साथ करेगा शिक्षा का विस्तार लखनऊ। परीक्षा तैयारी सेवाओं में राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड  उत्तर प्रदेश में 32 नए केंद्रों के शुभारंभ और राज्य के 22 अतिरिक्त नए शहरों तक अपनी पहुँच का विस्तार करने की घोषणा करते हुए उत्साहित है। इनमें से 2 केंद्र क्लासरूम सेंटर के रूप में काम करेंगे, 20 आकाश लर्निंग सेंटर के रूप में काम करेंगे और 10 मौजूदा शहरों में सैटेलाइट सेंटर के रूप में काम करेंगे। इस विस्तार के साथ, आकाश अब अपने 66 केंद्रों के साथ उत्तर प्रदेश के 46 शहरों में छात्रों को अपनी सेवाएँ प्रदान करेगा। क्लासरूम सेंटर आज़मगढ़ और बड़ौत में खुलेंगे, जबकि आकाश लर्निंग सेंटर मऊ, जौनपुर, बलिया, सुल्तानपुर, बाराबंकी, ग़ाज़ीपुर, शाहजहाँपुर, देवरिया, मिर्ज़ापुर, बस्ती, कुशी नगर, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी, हरदोई, गोंडा, बहराईच, बांदा, बिजनौर और मैनपुरी में स्थित होंगे।

सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन समारोह सम्पन्न

सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन समारोह सम्पन्न लखनऊ, 14 नवंबर 2024 – सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल का प्रदेश कार्यालय आज लखनऊ के हुसैनाबाद बाजार में धूमधाम से उद्घाटित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली और संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री आसिम मार्शल उपस्थित रहे। इस आयोजन में समाजसेवा, व्यापार, और धार्मिक क्षेत्र की कई जानी-मानी हस्तियों ने भाग लिया। शामिल होने वाले प्रमुख अतिथियों में प्रदेश अध्यक्ष ज्योति सिंह, महिला आयोग सदस्य श्रीमती ऋतु शाही, सैयद फैजी, संजय गुप्ता, नुजहत खान, सुमन रावत, रज़िया नवाज, हज कमिटी सदस्य कब्बन नवाब, हुसैनाबाद बाजार प्रभारी जमील किराना, प्रदेश प्रवक्ता इमरान खान भारतीय, प्रदेश सचिव नूरुल हुदा, प्रदेश सचिव आनंद रस्तोगी, सरोजनीनगर अध्यक्ष दिनेश यादव, सत्यदेव राजपूत, श्याम सिंह, पार्षद सुनील रावत, नीलम रावत, सरदार हरजीत सिंह, नूर आलम, रिजवान, रज्जन खान, आसिफ मिर्ज़ा, साजिद, शहीद, रवि वर्मा, रामा शंकर विश्वकर्मा, उमा शंकर सैनी, ललित म...

महिमा चौधरी और डॉ संजीव श्रीवास्तव ने IIT बॉम्बे में 4D ओमिक्स इनोवेशंस का अनावरण किया

महिमा चौधरी और डॉ संजीव श्रीवास्तव ने IIT बॉम्बे में 4D ओमिक्स इनोवेशंस का अनावरण किया लखनऊ , IIT बॉम्बे में "पायनियरिंग द फ्यूचर ऑफ हेल्थकेयर एंड डायग्नोस्टिक्स यूज़िंग 4D ओमिक्स" नामक एक कॉन्फ्रेंस और इवेंट का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रोटिओमिक्स लैब, बायोसाइंसेज और बायोइंजीनियरिंग (BSBE) विभाग द्वारा किया गया, जिसमें 4D-प्रोटिओमिक्स और 4D ओमिक्स में नए विकासों को प्रस्तुत किया गया। ये क्षेत्र डायग्नोस्टिक्स और पर्सनलाइज्ड हेल्थकेयर में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए तैयार हैं। इस खास मौके पर अभिनेत्री महिमा चौधरी ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए, महिमा ने बताया कि कैंसर डायग्नोस्टिक्स के इस विषय से उनका गहरा जुड़ाव है। खुद एक ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर होने के नाते, उन्होंने कैंसर मरीजों के लिए इस अत्याधुनिक तकनीक के महत्व पर जोर दिया। महिमा ने कहा, "कैंसर मेरे दिल के बेहद करीब का विषय है, और यहां इस प्रभावशाली तकनीक का उद्घाटन देखना मेरे लिए गर्व की बात है। 4D ओमिक्स प्लेटफॉर्म, खासकर इसके कैंसर डायग्नोस्टिक्स में इस्तेमाल, उ...

प्यार, ड्रामा और मशहूर जोड़ियों का महीना: जि़ंदगी डीटीएच ने नवंबर महीने का लाइनअप जारी

प्यार, ड्रामा और मशहूर जोड़ियों का महीना: जि़ंदगी डीटीएच ने नवंबर महीने का लाइनअप जारी मुम्बई, जि़ंदगी डीटीएच नवंबर महीने में अपने दर्शकों के लिए नए ड्रामे और लोगों के पसंदीदा शोज के दोबारा प्रसारण का एक रोमांचक लाइनअप लेकर आया है। यह प्यार के जज्बे, परिवार और परदे की मशहूर जोड़ियों का जश्न है। शोज़ और फिल्मों के सटीक लाइनअप के साथ इस महीने के कार्यक्रमों की रोचक कहानियां और पसंदीदा जोड़ियां एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लेंगी। इस लाइनअप की शुरुआत बिलकुल नए शो बी ऐब के साथ हो रही है। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच पारिवारिक दांव-पेंच और प्यार की ताकत को लेकर यह शो बुना गया है। मजबूत इरादों वाली एक मां सदफ दुर्घटना के बाद अपनी बेटी टूबा और कजिन तैमूर की सगाई में रुकावट डालती है। इससे एक के बाद एक कई सारे भावनात्मक ट्विस्ट आते हैं क्योंकि ये किरदार प्यार तथा वफादारी की राह पर आगे बढ़ रहे होते हैं। समीना पीरजादा, इस्मत जैदी और तारिक जमील अभिनीत बी ऐब का हर दिन प्रसारण किया जाएगा। लोगों की मांग पर वापसी कर रहे डंक में धोखे और न्याय की एक दमदार कहानी दिखाई गई है। एक स्टूडेंट अमल अपने प्रोफ...

लखनऊ में क्राफ्टरूट्स प्रदर्शनी 15 नवम्बर से

लखनऊ में क्राफ्टरूट्स प्रदर्शनी 15 नवम्बर से  लखनऊ, 14 नवंबर 2024, ग्रामश्री संगठन की स्थापना 1995 में गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री, श्रीमती आनंदीबेन पटेल (माननीय राज्यपाल उत्तर प्रदेश) द्वारा की गई थी, जिसका उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उनके उत्थान का समर्थन करना था। महिलाओं के हाथों को हस्तकला के साथ जोड़कर, संगठन ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की 75,000 महिलाओं के जीवन को एक नई दिशा दी है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। यह प्रदर्शनी सफेद बारादरी, केसरबाग, लखनऊ में आयोजित की जाएगी। इसका उद्घाटन 15 नवंबर 2024 को सुबह 10:00 बजे माननीय राज्यपाल उत्तर प्रदेश, श्रीमती आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी तथा उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' द्वारा किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित श्रीमती अनारबेन पटेल (संस्थापक, ग्रामश्री और क्राफ्टरूट्स), श्रीमती लीना रावल (ट्रस्टी, ग्रामश्री), श्री हसीमभाई (तसर सिल्क, झारखंड), श्री दिनेशभाई सोनी (पिछवाई पेंटिंग, राजस्थान), श्रीमती अर्पिता दास (जामदानी बुनाई, पश्चिम बंगा...