अनमोल जौहरी की याद में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
लखनऊ ,राजाजीपुरम एफ ब्लॉक मेहदी खेडा में द मदद सहयोग गाइडेंस फाउंडेशन ने अनमोल जौहरी की याद में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में पूर्व पार्षद शिवपाल शावरिया मुख्य अतिथि के रूप में और डॉ. उजमा अली (MBBS, KGMU), जेबा मेकअप आर्टिस्ट और कौर प्रीत विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
शिविर में लगभग 280 मरीजों का परीक्षण किया गया और सभी को मुफ्त दवाएं प्रदान की गईं। फाउंडेशन ने अब तक 87 निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर चुके हैं और इनमें कुल 14763 मरीजों को मुफ्त दवाएं दी जा चुकी हैं।
इस शिविर में डॉ. मारिया परवीन, डॉ. सबा आफ़रीन और डॉ. तंज़ीम बानो ने भी अपनी सेवाएं दीं। मदद सहयोग गाइडेंस फाउंडेशन की टीम में मोहम्मद सादिक़, मुंतज़िर, मुहम्मद जमान और ज़हीर हुसैन शामिल रहे।
Comments
Post a Comment