सी.एम.एस. संस्थापिका डा. भारती गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी
लखनऊ, 17 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के उनके 74वें जन्मदिन पर हार्दिक बधाईयाँ व शुभकामनायें प्रेषित करते हुए परमपिता परमात्मा से उनके स्वस्थ, सुखी व दीर्घायु जीवन की कामना की है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को प्रेषित अपने संदेश में डा. भारती गाँधी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कुशल नेतृत्व एवं निःस्वार्थ सेवा व समर्पण भावना के साथ देश को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया है, जिसका परिणाम यह है आज देश न केवल तेजी से प्रगति पथ पर अग्रसर है अपितु विश्व पटल पर भी भारत ने अपनी सशक्त व गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई है। डा. गाँधी ने विश्वास व्यक्त किया है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश की ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना के अनुरूप सारे विश्व की भलाई के लिए ऐतिहासिक व क्रान्तिकारी कदम उठाकर सारे विश्व में शान्ति व एकता की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
Comments
Post a Comment