विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
- मुख्य अतिथि उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र बाराबंकी रहे
- पारम्परिक कारीगरों के उत्थान के लिए ओम सरन प्राइवेट आई टी आई, लखनऊ में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का समापन समारोह
- यह प्रशिक्षण दिनाक 6 सितम्बर से 15 सितम्बर 2024 तक संचालित किया गया
- ओम शरण आईटीआई चिनहट लखनऊ में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया
लखनऊ 16 सितम्बर 2024 , पारम्परिक कारीगरों के कौशल विकास हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक अनूठी योजना विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का संचलान पूरे प्रदेश में किया जा रहा इसी क्रम में मंडलीय ग्रमोद्योग प्रशिक्षण केंद्र डालीगंज लखनऊ द्वारा ओम शरण आईटीआई चिनहट लखनऊ में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया यह प्रशिक्षण दिनाक 6 सितम्बर से 15 सितम्बर 2024 तक संचालित किया गया इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 150 दर्जी, 50 लोहार , 50 हलवाई ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान कराया गया।
इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र बाराबंकी, श्रीमती तनूजा प्राचार्य मंडलीय ग्रमोद्योग प्रशिक्षण केंद्र डालीगंज लखनऊ, तथा ओम शरण आईटीआई के डायरेक्टर डॉक्टर बीपी सिंह, आईटीआई के प्रधानाचार्य जीवेन्द्र सिंह, जीतेन्द्र शुक्ला, महेन्द्र सिंह तथा वरिष्ठ पत्रकार मौजूद थे सभी उपस्थित अतिथियों ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की महत्ता पर विस्तार से चर्चा की और लाभार्थियों को इस योजना के लाभों से अवगत कराया गया,
प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों में उत्साह देखने को मिला अतिथियों के प्रभावी वक्तव्यों को सुन लाभार्थी अभिभूत हो गए और इस प्रशिक्षण केंद्र पर मिलने वाली सभी सुविधाओं को सराहा, इस संचालन में इस कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र शुक्ला ने बड़ी ही कुशलता से किया सभी सुविधाओं से लाभार्थियों को अवगत कराया,
Comments
Post a Comment