इस्तेमाल में आसान सैनडिस्क मोबाइल पैन ड्राइव के साथ वैस्टर्न डिजिटल दे रही है और अधिक क्रिएट व स्टोर करने की ताकत
इस्तेमाल में आसान सैनडिस्क मोबाइल पैन ड्राइव के साथ वैस्टर्न डिजिटल दे रही है और अधिक क्रिएट व स्टोर करने की ताकत
- आकर्षक कीमतों पर नई रंगीन सैनडिस्क मोबाइल पैन ड्राइव भी पेश की गई हैं
लखनऊ, 11 सितम्बर 2024: वैस्टर्न डिजिटल ने आज लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में ’सैनडिस्क मोबाइल पैन ड्राइव’ की रेंज प्रदर्शित की। कंपनी के पुरस्कार विजेता सैनडिस्क ब्रांड की यह रेंज उपभोक्ताओं की स्टोरेज की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन की गई हैं, फिर चाहे वे घर पर हों या सफर पर। आज के समय में हमारी यादें पिक्सलों में हैं, हमारे अनुभव डिजिटल हो गए हैं, ऐसे में और अधिक स्पेस की जरूरत हमेशा बनी रहती है। चाहे बच्चे के पहले कदमों को दर्ज करना हो, सैल्फी लेनी हो या सावधानी से बनाई म्यूजिक लाइब्रेरी का बैकअप लेना हो; ये नए उत्पाद जीवन के सफर को कैद करने, स्टोर करने और संभालने के लिए बनाए गए हैं।
कंपनी ने किफायती सैनडिस्क मोबाइल पैन ड्राइव भी पेश किए हैं जो आकर्षक रंगों में उपलब्ध हैं जैसे पीला, संतरी, लैवेंडर, नेवी ब्ल्यू, नवागियो बे, ऐबसिंथे ग्रीन व मिंट ग्रीन। इनकी कीमतें रु. 619 से शुरु होती हैं और ये वैस्टर्न डिजिटल स्टोर तथा अधिकृत सैनडिस्क रिटेलर, ई-टेलर एवं वितरकों के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
भारत में वैस्टर्न डिजिटल के वरिष्ठ निदेशक (बिक्री) खालिद वानी ने कहा, ’’स्मार्टफोन ने लगभग हर व्यक्ति को एक कॉन्टेंट क्रिएटर में बदल दिया है। फिर भी रचने और खपत के लिए हमारी चाहत बढ़ती जा रही है, और इसी के साथ निर्बाध स्टोरेज सॉल्यूशंस की जरूरत भी बढ़ रही है। वैस्टर्न डिजिटल में प्रयोक्ताओं को भरोसेमंद, इस्तेमाल में आसान और तेज स्टोरेज सॉल्यूशंस से सशक्त बनाने को समर्पित हैं।
आज, लखनऊ में अपनी नवीनतम इनोवेशन सैनडिस्क मोबाइल पैन ड्राइव को प्रस्तुत करते हुए मैं बहुत खुश हूं। ये शानदार फ्लैश ड्राइव विशाल स्टोरेज क्षमताओं से भरपूर हैं ताकि उपभोक्ता आसानी से अपने उपकरण से फाइलें इनमें स्थानांतरित कर सकें; इससे उनकी पसंदीदा फोटो, मूवी, म्यूजिक, गेम्स आदि के लिए काफी स्पेस खाली हो जाएगा।’’ सैनडिस्क मोबाइल पैन ड्राइव - यूएसबी टाईप सी और टाईप ए उपकरणों के लिए 2-इन-वन फ्लैश ड्राइव फ्लेक्सिबल और सुविधाजनक सैनडिस्क मोबाइल पैन ड्राइव प्रयोक्ता को यह सुविधा देते हैं कि वे यूएसबी टाईप-सी स्मार्टफोन, टैबलेट एवं मैक तथा यूएसबी टाईप-ए कंप्यूटर के मध्य बिना बाधा के फाइलें स्थानांतरित कर सकें। 100 एमबी प्रति सैकिंड तक की रीड स्पीड के साथ फाइलें तेजी से ट्रांस्फर करें। अब बेशुमार फोटो क्लिक करने का आनंद लें, उन्हें ऐक्सैस करें व अपने सभी उपकरणों में शेयर करें, बिना कुछ भी छोड़े। अपनी स्टोरेज का विस्तार करें: सैनडिस्क मोबाइल पैन ड्राइव 512जीबी तक का विशाल स्टोरेज स्पेस देती है।
ऑटोमेटिक बैकअपः सैनडिस्क ऐप के साथ अपने फोटो, वीडियो, म्यूजिक, दस्तावेजों एवं सम्पर्कों का ऑटोमेटिकली बैकअप लें।नए रंग: अब उपलब्ध हैं नए आकर्षक रंगों में जैसे कि नारंगी, पीला और बैंगनी। सभी रंग अब खरीद के लिए उपलब्ध हैं, जिसकी शुरुआती कीमत INR 619 है, वेस्टर्न डिजिटल स्टोर और अधिकृत SanDisk®️ रिटेलर्स, ई-टेलर्स, और वितरकों के माध्यम से खरीद सकते है। कंपनी ने सैनडिस्क डुअल ड्राइव पोर्टफोलियो को भी प्रदर्शित किया, जो 400 एमबी प्रति सैकिंड तक की जबरदस्त रफ्तार और 1 टीबी तक की बड़ी स्टोरेज क्षमता पेश करता है।
सैनडिस्क अल्ट्रा डुअल ड्राइव गो यूएसबी टाईप सी - जीवंत रंगों में मल्टी कनेक्टर फ्लैश ड्राइव नयापन लिए ये पैन ड्राइव प्रयोक्ताओं को सुविधा देते हैं कि वे ज्यादा फोटो खींच व स्टोर कर सकें तथा विभिन्न किस्म के यूएसबी टाईप-सी एवं टाईप-ए उपकरणों (स्मार्टफोन, टैबलेट व कंप्यूटर) को धीमा किए बगैर उन्हें ऐक्सैस कर सकें। पहले से ज्यादा तेजः इस्तेमाल में आसान स्टोरेज अब 400 एमबी प्रति सैकिंड (128जीबी से 1टीबी तक के मॉडल) तक की ट्रांस्फर स्पीड के साथ।रैडी टू गोः इसका डुअल-परपज़ स्वाईवल डिजाइन सफर में कनेक्टर को सुरक्षित रखने में मददगार है।जीवंत नए रंगः यह फ्लैश ड्राइव 64जीबी से 256जीबी क्षमता में ऐबसिंथे ग्रीन, लैवेंडर व नवागियो बे में उपलब्ध है तथा 1टीबी काले रंग में उपलब्ध है। ऑटोमेटिक बैकअपः सैनडिस्क मैमोरी ज़ोन ऐप के साथ फोटो, वीडियो, म्यूज़िक, दस्तावेज़ों एवं सम्पर्कों का बैकअप लिया जा सकता है।
Comments
Post a Comment