अब प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप परीक्षा के माध्यम से स्कॉलरशिप प्राप्त करें
लखनऊ : 21 सितम्बर 2024 : जो छात्र अपने परिवार की आर्थिक स्थिति के चलते जीवन मे उच्च शिक्षा नही प्राप्त कर पाते उन बच्चो की सहायता छात्रवृति के माध्यम से SAET Agency pvt. ltd प्रदान करती है। कंपनी इजीनियरिंग, मैनेजमेंट और हेल्थ साइंस की पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले छारों के लिए सुनहरा मौका। अब प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप परीक्षा के माध्यम से स्कॉलरशिप प्राप्त करें और अपने सपनों को साकार करें। यह परीक्षा पूरे भारत में आयोजित की जाती है।
इस परीक्षा का आयोजन SAET Agency pvt. ltd द्वारा किया जाता है। जिसका मुख्य कार्यालय नोएडा, उत्तर प्रदेश में स्थित है। कंपनी लगातार सन 2012 से निरंतर इन परीक्षाओ का सफल आयोजन करती आ रही है। उक्त जानकारी कंपनी के एडमिशन डायरेक्टर चिरंजीव राज एवं एड्मिशन हेड मुकुल द्विवेदी ने लखनऊ मे प्रेस वार्ता दौरान दी। उन्होंने कहा छात्र सीधे लिखे वेबसाइट पर जाकर नॉमिनल फीस देकर छात्रवृति परीक्षा के लिये आवेदन कर सकता है।
AIEESE ऑल इंडिया इंजीनियरिंग एंट्रेंस स्कॉलरशिप एग्जामिनेशन) MSAT (मैनेजमेंट स्कॉलरशिप एप्टीट्यूड टेस्ट) AIPMST (ऑल इंडिया प्री मेडिकल स्कॉलरशिप टेस्ट) से स्कॉलरशिप परीक्षाएँ विजेताओं को 100 प्रतिशत तक की ट्यूशन फीस, या एक वर्ष की ट्यूशन फीस, या एक लैपटॉप और साथ ही भारत भर के सरकारी मान्यता प्राप्त कॉलेजों में प्रवेश प्रदान करती हैं। स्कॉलरशिप और प्रवेश परीक्षा में छारों के अंकों पर आधारित होते हैं।
यह स्कॉलरशिप सिर्फ आर्थिक सहायता ही नहीं वल्कि छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी दिलाती है। सभी छात्रों को इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। आवेदन अभी खुले हैं और सभी योग्य छारों से निवेदन है की वो आवेदन फॉर्म भरे और अपनी चुनी हुई फील्ड में उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम बढ़ाए ।
यह स्कॉलरशिप परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है। २०१२ में शुरू होने के बाद से, इस स्कॉलरशिप ने लाखों छात्रे को वित्तीय विवा किए बिना पढ़ाई करने में मदद करके आशा दी है।
आवेदन प्रक्रिया सरल हैकृवस आधिकारिक वेबसाइटों पर जाएँ। इंजीनियरिंग के आकांक्षी छानें के आवेदन २०२५ जो छात्र 10+2 विज्ञान विषयों (फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित) के साथ उत्तीर्ण हुए हैं, वे इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के योग्य हैं। AIEESE दो प्रकार की परीक्षाएँ आयोजित करता है प्राइमरी और सेकेंडरी।
Comments
Post a Comment