रीजेंसी हॉस्पिटल के फाउंडर और मैनेजिंग डॉयरेक्टर डॉ. अतुल कपूर को दुबई में 10वें IHW समिट में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया
रीजेंसी हॉस्पिटल के फाउंडर और मैनेजिंग डॉयरेक्टर डॉ. अतुल कपूर को दुबई में 10वें IHW समिट में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया
27 सितम्बर 2024, लखनऊ : दुबई के हयात रीजेंसी में आयोजित 10वें इंटीग्रेटेड हेल्थ & वेलबीइंग (IHW) समिट में रीजेंसी हॉस्पिटल के फाउंडर और मैनेजिंग डॉयरेक्टर डॉ. अतुल कपूर को प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। 10वें IHW समिट में वैश्विक नेताओं और हेल्थकेयर इनोवेटर्स ने हेल्थ इक्विटी (स्वास्थ्य समानता), सस्टेंबिलिटी (स्थिरता) और मेडिकल केयर (चिकित्सा देखभाल) के भविष्य पर चर्चा की। इस कार्यक्रम में महामहिम शेख जुमा बिन मकतूम अल मकतूम के कार्यालय के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और निजी सलाहकार महामहिम याकूब अल अली और भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान के माननीय पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन जैसे गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। यह पुरस्कार भारत में हेल्थकेयर में बदलाव लाने के लिए डॉ. कपूर के अटूट समर्पण और पिछले 28 वर्षों में चिकित्सा क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान को सम्मानित करता है।
डॉ. कपूर के दूरदर्शी नेतृत्व में रीजेंसी हॉस्पिटल 1995 में उत्तर प्रदेश में पहले मल्टी-स्पेशलिटी टेरटियरी केयर कॉर्पोरेट हॉस्पिटल के रूप में शुरू हुआ था। रीजेंसी अब एक ऐसे हेल्थकेयर संस्थान के रूप में विकसित हुआ है जो हाई क्वॉलिटी और सुपर-स्पेशलिटी मेडिकल सेवाएँ प्रदान करने के लिए जाना जाता है। कानपुर और लखनऊ में पाँच फैसिलिटीज में 700 से ज्यादा बेड्स के साथ रीजेंसी हेल्थकेयर ने उत्तर प्रदेश में शहरी और ग्रामीण दोनों समुदायों को एडवांस्ड चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए स्टैण्डर्ड स्थापित किया है।
पुरस्कार प्राप्त करने पर डॉ. अतुल कपूर ने कहा, "मैं इस सम्मान को पाकर बहुत खुश हूँ। पिछले तीन दशकों में रीजेंसी हेल्थकेयर में हमारी यात्रा लोगों को विश्व स्तरीय चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करने की प्रतिबद्धता से प्रेरित रही है, खासकर उन क्षेत्रों में जहाँ ऐसी सेवाएँ पहले उपलब्ध नहीं थीं। यह पुरस्कार न केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि हमारी समर्पित टीम की कड़ी मेहनत का प्रमाण है। हमारी टीम हमारी उन्नति और सफलता में बहुत महत्वपूर्ण रही है। हम मेडिकल एक्सीलेंस के हाइएस्ट स्टैण्डर्ड को बनाए रखते हुए सभी के लिए हेल्थकेयर को सुलभ और किफ़ायती बनाने की दिशा में प्रयास करना जारी रखेंगे।"
डॉ. कपूर के अथक प्रयासों ने वर्ल्ड क्लास की मांग और ज़मीन पर उपलब्ध सेवाओं के बीच की खाई को पाटने में मदद की है। रीजेंसी हॉस्पिटल मेडिकल इनोवेशन के मामले में सबसे आगे बना हुआ है, इसके लिए एक्सपर्ट डॉक्टरों की एक टीम का धन्यवाद, क्योंकि वही हैं जो अपने क्षेत्रों में अग्रणी हैं, देखभाल की क्वॉलिटी को बढ़ाते हैं और मरीज के परिणामों में सुधार करते हैं।
Comments
Post a Comment