लखनऊ 10 अगस्त 2024: अमौसी एयरपोर्ट के पास चिल्लावा में रहने वाले एक आर्थिक रूप से कमजोर मुस्लिम परिवार की बेटी शबाना ( बदला हुआ नाम ) की शादी में मदद की गई। संस्था से जुड़े एक पत्रकार द्वारा तत्काल मदद मांगी गई थी कि पिता,भाई दोनो की मृत्यु हो चुकी है परिवार में कोई नही, मां ही बेटी का निकाह (शादी) करा रही है इसलिए संस्था द्वारा कुछ मदद कर दीजिए। अतः आज परिवार के घर जाकर यथासंभव मदद संस्था माँ गायत्री जनसेवा संस्थान एवम नीशू वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा कर दी गई। हमारी दोनो संस्थाओं द्वारा जनसहयोग के माध्यम से अब तक 224 वीं बेटी की शादी में मदद की गई। "हमारा यही प्रयास, कोई लौट न निराश।
इस बेटी की शादी में विशेष सहयोग संस्था के सदस्य शुभम गुप्ता ,मो इमरान खान ,संगीता शाक्य ,तृप्ति पांडे ,रिया यादव ,इंस्पेक्टर रूबी सिंह ,निवेदिता ,रागिनी ,शशांक चतुर्वेदी का सहयोग रहा। अरुण प्रताप सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास आगे भी जारी रहेगा हर गरीब को आर्थिक मदद देने के लिए हमारी संस्था सदैव तत्पर रहेगी।
Comments
Post a Comment