सहस्त्र सीमा बल ने फन रिपब्लिक मॉल में दी शानदार परफॉर्मेंस
लखनऊ : आजादी की थीम विकसित भारत के अंतर्गत एसएसबी, लखनऊ की बटालियन ने ‘ फन रिपब्लिक मॉल में एक शानदार बैंड परफॉरमेंस दिया। बैंड परफॉर्मेंस में ब्रास, जैज और पाइप बैंड शामिल थे जिसका उद्देश्य ‘हर घर तिरंगा’ पहल के तहत प्रत्येक नागरिक को ध्वजारोहण करने के लिए जागरूक करना था। फन रिपब्लिक मॉल में स्वतंत्रता का जश्न 15 अगस्त से 18 अगस्त तक मनाया गया। यह कार्यक्रम इस अवसर पर एसएसबी के वरिष्ठ अधिकारी, फन रिपब्लिक मॉल की मार्केटिंग मैनेजर प्रीति पांडे एवं अन्य माननीय लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम को देखने के लिए भारी भीड़ इकठ्ठी थी।
इस अवसर पर अपने विचार रखते हुते फन रिपब्लिक मॉल की मार्केटिंग मैनेजर प्रीति पांडे ने कहा, ” में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाना हमारे लिए गौरव की बात है यह आजादी हमे जाने कितने बलिदानों के बाद मिली है। अपनी बात को आगे बढाते हुए उन्होंने कहा की हमने इस बार स्वतंत्रता दिवस की थीम फील लाइक अ सोल्जर रखी थी जिसका मतलब है की जनता भी मॉल में बनाए गए मिलट्री थीम को महसूस कर सके, जिसके लिए हमने कई तरह अट्रैक्टिव डिजाइन भी बनाए थे।
Comments
Post a Comment