लखनऊ।प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ छायाकार अब्दुल अजीज़ सिद्दीकी के जन्मदिन के अवसर पर 15 जुलाई को कई जगहों पर पौधा रोपण करके तथा जरूरतमंदो को भोजन कराकर मनाया गया।अजीज़ सिद्दीकी के जन्मदिन पर प्रात: 10.30 बजे दारुलशफा स्थित पार्क में एमएलसी डॉक्टर बाबू लाल तिवारी,तथा व्यवस्था अधिकारी किरण सिंह, द्वारा पौधा रोपण करके शुरूआत की गई। प्रात: 11.00 बजे पर नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान जू अधिकारियों द्वारा पौधा रोपण किया गया। दोपहर 1.00 बजे केजीएमयू स्थित प्रसादम में फूड मैन विशाल सिंह के सहयोग से तीमारदारों को भोजन कराया गया। दोपहर 1.30 पर केजीएमयू में ही डॉक्टर मोहम्मद परवेज़ व केजीएमयू की वीसी नित्यानंद के सहयोग से पौधा रोपण किया गया। दोपहर 2.00 बजे टीले वाली मस्जिद के प्रांगण में टीले वाली मस्जिद के मुतवल्ली इमाम फजलुर्रहमान साहब के सहयोग से पौधा रोपण किया गया। शाम 4.00 बजे हज़रत गंज स्थित हिन्दी संस्थान में उप लोकायुक्त दिनेश सिंह, डॉक्टर सुलतान शाकिर हाशमी, अज़ीज सिद्दिकी, अब्दुल वहीद, तथा अमृत बिसारिया व रीमा सिन्हा द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके किया गया।इस अवसर पर एमएलसी पवन सिंह चौहान,साहित्यकार डॉक्टर सुलतान शाकिर हाशमी,डॉक्टर रीमा सिन्हा,समाजसेवी अब्दुल वहीद,कवि मुकुल महान के द्वारा अमृत बिसारिया की लिखी पुस्तक (धूप का बादल) का विमोचन भी किया गया।सम्पूर्ण कार्यक्रम में शहर की कई हस्तियां शामिल हुईं।जिनमे डॉक्टर उमंग खन्ना,पत्रकार आलोक राजा,जुबेर अहमद,अनवर आलम,मुश्ताक बेग सहित दर्जनों पत्रकार व समाजसेवी, तथा गिन्नी सहगल, शायर और कवित्री मौजूद रहीं।इस आयोजन का सफल संचालन आसिम ककोरवी ने किया।इस अवसर पर प्रदेश भर से आए हुए कई कवि कवित्री तथा शायरा ने भी अपने बेहतरीन अंदाज़ में पुस्तक के विमोचन पर दुबई की साहित्यकार अमृत बिसारिया को बधाइयां दीं और प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष को जन्मदिन की मुबारकबाद पेश की।
जरूरतमंदो की सेवा और पौधा रोपण करके सादगी के साथ मनाया अजीज सिद्दीकी ने अपना जन्मदिन
Comments
Post a Comment