Skip to main content

‘लाइफ हिल गई’

‘लाइफ हिल गई’

  • कॉमेडी, अजीबो-गरीब स्थितियों और अनोखे किरदारों के साथ डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार लेकर आ रहा है लाइफ ऑफ स्‍लाइस कॉमेडी ‘लाइफ हिल गई’

मुंबई, : प्रिविलेज से विलेज तक का सफर किसी कष्‍ट से कम नहीं होता है! डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार की आगामी सीरीज लाइफ हिल गई में भाई-बहन देव और कल्‍की का मजेदार सफर देखने की तैयारी कर लीजिये। उन्‍हें अपने दादा की संपत्ति पाने के लिये खुद को साबित करने की चुनौती मिलती है और फिर उनकी जिन्‍दगी में भूचाल आ जाता है! इस जोरदार, शानदार और मजेदार सीरीज की निर्माता हैं आरुषि निशंक, हिमश्री फिल्‍म्‍स और इसका निर्देशन प्रेम मिस्‍त्री ने किया है। इसे जसमीत सिंह भाटिया ने लिखा है और इसमें मस्‍तीखोर दिव्‍येन्‍दु बने हैं देव और डिजिटल सेंसेशन कुशा कपिला बनी हैं कल्‍की। इसमें विनय पाठक और मुक्ति मोहन की भी महत्‍वपूर्ण भूमिकाएं हैं। लाइफ हिल गई की स्‍ट्रीमिंग जल्‍दी ही सिर्फ डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार पर शुरू होगी।

‘लाइफ हिल गई’ की निर्माता आरुषि निशंक, हिमश्री फिल्‍म्‍स ने कहा, ‘‘लाइफ हिल गई एक प्रासंगिक कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें भारत का ग्रामीण परिदृश्‍य दिखाया गया है। हमारा विचार ऐसी दुनिया बनाने का था, जो प्रासंगिक, खुशनुमा और तेजतर्रार हो। इसके अलावा मैं उत्‍तराखण्‍ड की हूँ, इसलिये अपने राज्‍य की खूबसूरती हमेशा से पूरी दुनिया को दिखाना चाहती थी। और इस शो में मुझे उत्‍तराखण्‍ड की झलक दिखाने और यह बताने का मौका मिला है कि यह वाकई एक स्‍वर्ग है! हमारी ड्रीम टीम में प्रेम मिस्‍त्री निर्देशक बने हैं और कुशा कपिला तथा दिव्‍येन्‍दु ने भाई-बहन के किरदार अदा किये हैं। और डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार इसे पूरी दुनिया के सामने पेश कर रहा है।’’

इस सीरीज के बारे में बात करते हुए, निर्देशक प्रेम मिस्‍त्री ने कहा, ‘’लाइफ हिल गई का ड्रामा ग्रामीण पृष्‍ठभूमि पर आधारित है, लेकिन इसमें एक ट्विस्‍ट है। दुनियाभर में भाई-बहन के बीच का रिश्‍ता नोक-झोक और भावनाओं से भरा माना जाता है। लेकिन दर्शक पहली बार ऐसी कहानी देखेंगे, जिसमें कुशा कपिला और दिव्‍येन्‍दु ग्रामीण परिवेश की सबसे भाग्‍यशाली पृष्‍ठभूमि का होने के बावजूद लड़ाई में पड़ेंगे। हम डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार के दर्शकों को इस विचित्र परिवार से मिलाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।‘’

अपने किरदार देव के बारे में दिव्‍येन्‍दु ने बताया, ‘दर्शकों ने मेरे एक कॉमिकल किरदार को बहुत प्‍यार और तारीफें दी थीं और मैं उन्‍हें अपनी कॉमेडी से एक और सरप्राइज देना चाहता था। ‘लाइफ हिल गई वही सरप्राइज है! जब आप डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार पर ‘लाइफ हिल गई देखेंगे, तब आपको अपने भाई-बहन के साथ हुए सारे झगड़े याद आ जाएंगे। बचपन से अब तक उनके साथ प्‍यार और नफरत का रिश्‍ता और मिलकर किये सारे संघर्ष आप याद करेंगे। हमें इसकी शूटिंग में सचमुच मजा आया और मुझे यकीन है कि यह स्‍क्रीन पर भी दिखेगा। हम बहुत उत्‍सुक हैं कि आप इसे जल्‍द से जल्‍द देखेंगे!’’

पहली बार ग्रामीण परिवेश के किसी ड्रामा में काम कर रहीं कुशा कपिला, जो इसमें कल्‍की का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, ‘‘मुझे कल्‍की का किरदार पसंद है, क्‍योंकि वह बेहद मनोरंजक है और गलतियाँ भी‍ करती है। ऐसे किरदार मैंने कम ही निभाये हैं। जब डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार की ‘लाइफ हिल गई’ पर बात हो रही थी, तब स्क्रिप्‍ट और साथी कलाकारों के बारे में सुनकर मैं उत्‍साहित हो गई। ऐसे जाने-माने और दर्शकों का प्‍यार पाने वाले कलाकारों के साथ काम करना किसी सपने के सच होने जैसा लगा। इसके अलावा, कल्‍की का किरदार एक ही दिशा में नहीं चलता है, वह असली है, उससे गलतियाँ होती हैं और उसकी ईमानदारी देखना भी अच्‍छा लगता है। इस शो पर मुझे बहुत गर्व है और मैं उम्‍मीद करती हूँ कि दर्शक जल्‍दी ही इसे डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार पर देखेंगे।’’

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।