लखनऊ 27 जुलाई: ऑल इंडिया मुस्लिम इंटेलेक्चुअल सोसाइटी के महासचिव डॉo अम्मार अनीस नगरामी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव से औपचारिक मुलाकात की। इस मुलाक़ात में ऑल इंडिया मुस्लिम इंटेलेक्चुअल सोसाइटी की ओर से विभिन्न और महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर डॉo अम्मार नगरामी ने ऑल इंडिया मुस्लिम इंटेलेक्चुअल सोसाइटी के साथ दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव के संबंधों का भी उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि वह हर साल ईद के मौके पर लखनऊ स्थित मुख्यालय नगराम हाउस आते थे और विद्वानों, लेखकों और बुद्धिजीवियों से मिलते थे। डॉo नगरामी ने कहा कि देश और प्रदेश की वर्तमान राजनीति में उल्लिखित कुछ सकारात्मक राजनीतिक हस्तियाँ में शिवपाल सिंह यादव का नाम आता है। वह एक विनम्र स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व के मालिक हैं । आम जनमानस में उनकी छवि एक लोकप्रिय राजनेता की है। उत्तर प्रदेश की राजनीति में उनका महत्वपूर्ण स्थान है।
पिछले लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी और इंडिया एलायंस को असाधारण जनादेश दिलाने में उनकी प्रमुख भूमिका को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। वह जमीन से जुड़े राजनेता हैं जो हमेशा अपनी पार्टी और लोगों के प्रति समर्पित रहते हैं। इस मौके पर वरिष्ठ अंग्रेजी पत्रकार मसूद हसन ने कहा कि देश में ऐसी राजनीति होनी चाहिए जो शांति, एकता, न्याय और एकजुटता को बढ़ावा दे। राष्ट्र की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने और उसे संरक्षण देकर ही लोगों का दिल जीता जा सकता है। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के अo सo के उपाध्यक्ष एडवोकेट सैयद बदरुल हसन, ऑल इंडिया मुस्लिम इंटेलेक्चुअल सोसाइटी के सचिव डॉo मोहम्मद इदरीस समेत डॉo यासिर जमाल, अहमद ओवैस, और मोo आरिफ भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment