गोरखपुर, संघ गोरखपुर का सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए अधिवेशन /चुनाव में निर्वाचित हुए पदाधकारी नवीन चंद्र (अध्यक्ष),श्री मनीष मिश्रा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष)श्री देवेंद्र यादव(मंत्री),श्री आनंद दूबे(सयुक्त मंत्री),श्री अजीत सिंह(कोषाध्यक्ष),श्री विजेंद्र प्रताप(सम्प्रेक्षक)श्री रामसिंह (उपाध्यक्ष), श्री मिथिलेश मिश्रा(उपाध्यक्ष),श्री विनय श्रीवास्तव(प्रांतीय संगठन मंत्री) एवं श्री ए के मौर्या (प्रांतीय संप्रेक्षक) उप संघ शाखा गठन के उपरान्त माननीय मुख्यचिकित्सा अधिकारी डा आशुतोष दुबे ,ज़िला मलेरिया अधिकारी श्री अंगद सिंह एवम् अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों से मुलाक़ात कर जनपद में कार्यरत एल टी भइयो की ज्वलंत समस्यो से अवगत कराया गया मुख्याचिकित्सा अधिकारी महोदय द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई एवं आशीर्वाद देते हुए समस्याओं का जल्द निस्तारण का आश्वाशन दिया गया।
मुख्यचिकित्सा अधिकारी डा आशुतोष दुबे से मुलाक़ात कर ज्वलंत समस्यो से अवगत कराया
Comments
Post a Comment