शादाब हुसैन I
बहराइच।थाना रुपईडीहा क्षेत्रान्तर्गत बाबागंज में इतवारी पुत्र महावीर अपने घर मे छप्पर के नीचे सोए हुए थे , वही पास में ही उनके चार पशु बंधे हुए थे । छप्पर के पास में ही घूरा था जहाँ पर कूड़ा डालते थे, वही घूरे पर ही किसी ने चूल्हे की जलती हुई राख डाल दी जिससे घूरे में आग लग गयी और आग धीरे धीरे छप्पर में लग गयी, इतवारी जो पास में ही सोए हुए थे जग गए और आग से अपने बंधे हुए पशुओं को बचाने के लिए उनको खोलने लगे उसी समय जलता हुआ छ्प्पर नीचे गिर गया और उसी में इतवारी व उनके चारो पशु जिसमे 02 गाय,01 बछड़ा, 01 बछिया थी सभी दब कर जल गए, मौके पर ही इतवारी सहित उनके चारो पशुओं की मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुची तथा सभी सवो को निकलवाया तथा पशु चिकित्साधिकारी को सूचना देकर चारो पशुओं को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया तथा इतवारी का शव भी पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पशुओं की छति के लिए इतवारी के परिवार को 80,000 रुपये अनुदान व एक माह का राशन देने तथा कृषक दुर्घटना बीमा के तहत रुपये 05 लाख का अनुदान देने की कार्यवाही राजस्व विभाग से प्रचलित है।
Comments
Post a Comment