Skip to main content

प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,51,599 सैम्पल तथा अब तक

 प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,51,599 सैम्पल तथा अब तक 

  • कुल 1,96,18,283 सैम्पल की जांच की गयी
  • प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 1799 नये मामले आये
  • प्रदेश में 22,797 कोरोना के एक्टिव मामले, जिनमंे 1348 लोग होम आइसोलेशन में हैं
  • अब तक कुल 3,14,507 लोग होम आइसोलेशन की सुविधा प्राप्त करते हुए 
  • 3,03,929 लोगों ने अपने होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर ली
  • निजी चिकित्सालयों में 2138 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त बाकी मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों मंे अपना ईलाज करा रहे
  • प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2607 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं
  • अब तक कुल 5,16,694 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके है
  • प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 94.40 है
  • प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,67,475 क्षेत्रों में 4,73,335 टीम दिवस के माध्यम से 2,97,97,148 घरों के 14,55,51,776 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया
  • प्रदेश में 01, 02 व 03 दिसम्बर, 2020 को विशेष अभियान चल रहा है -श्री अमित मोहन प्रसाद

लखनऊ: 02 दिसम्बर, 2020

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,51,599 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 1,96,18,283 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 1799 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 22,797 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। जिनमंे 1348 लोग होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 3,14,507 लोग होम आइसोलेशन की सुविधा प्राप्त करते हुए 3,03,929 लोगों ने अपने होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर ली है। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 2138 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त बाकी मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों मंे अपना ईलाज करा रहे हंै। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2607 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक कुल 5,16,694 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 

श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 94.40 है। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,67,475 क्षेत्रों में 4,73,335 टीम दिवस के माध्यम से 2,97,97,148 घरों के 14,55,51,776 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। अब तक कोरोना संक्रमण से जो मृत्यु हुयी है, उसमें 0-10 आयु वर्ग के 0.82 प्रतिशत, 11-20 आयु वर्ग के 1.36 प्रतिशत, 21-30 आयु वर्ग के 4.41 प्रतिशत, 31-40 आयु वर्ग के 8.33 प्रतिशत, 41-50 आयु वर्ग के 14.70 प्रतिशत, 51-60 आयु वर्ग के 25.01 प्रतिशत और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 45.38 प्रतिशत है। 

श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के सभी जनपदों में संक्रमित क्षेत्रों की मैपिंग की जा रही है। जिसके माध्यम से संक्रमित इलाकों, मोहल्लों को उक्त मैपिंग के माध्यम से चिन्हित किया जा रहा है। इन चिन्हित स्थानों की फोकस टेस्टिंग 04 से 10 दिसम्बर तक करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि संक्रमण को नियत्रिंत करने में संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ना आवश्यक है। इसके लिए अभियान चलाकर टारगेटेड सैम्पिलिंग के माध्यम से संक्रमित लोगों की पहचान की जा रही है तथा संक्रमित लोगों को आवश्यकतानुसार होम आइसोलेट या अस्पताल में उनका इलाज कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कोविड हेल्प लाइन पर सम्पर्क कर सकते है। कोविड-19 से बचाव हेतु सतर्कता बरते तथा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनें, हाथ धोते रहें, लोगो से सोशल डिस्टेंसिंग रखें तथा भीड़भाड़ से दूरी बनाये रखें। विशेषकर बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं तथा पहले से बीमार व्यक्तियों को सार्वजनिक कार्यक्रम/स्थानों से दूर रखकर संक्रमण से सुरक्षित किया जा सकता है। 

श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में फोकस टेस्टिंग के अभियान 29 अक्टूबर से 12 नवम्बर, 2020 तक तथा 19 नवम्बर से 30 नवम्बर, 2020 तक चलाकर टू व्हीलर, थ्री व्हीलर, रिक्शा चालकों, मेंहदी/ब्यूटी पार्लर, मिठाई की दुकानों/रेस्टोरेंट में कार्य करने वाले लोग, धर्म स्थलों, शाॅपिंग माॅल, इलेक्ट्राॅनिक्स और व्हीकल शोरूम, स्ट्रीट वेण्डर्स, दवा की दुकान/नर्सिंग होम, वेण्डर्स/फल/सब्जी वेण्डर्स में संक्रमित लोगों की पहचान की गयी है। 01, 02 व 03 दिसम्बर, 2020 को विशेष अभियान चल रहा है। जिसके अन्तर्गत टीम द्वारा बैण्ड-बाजा, लाइट, टैण्ट, मैरिज हाॅल, डीजे, के स्टाॅफों की फोकस टेस्टिंग करायी जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।