सड़क सुरक्षा के तहत आज रोडवेज बस अड्डे पर जागरुकता शिविर का आयोजन
लखनऊ: 10 अक्टूबर, 2020
परिवहन विभाग की ओर से मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत आज सड़क सुरक्षा सप्ताह के 6वें दिवस 10 अक्टूबर को रोडवेज बस अड्डे पर एक जागरूकता शिविर कार्यक्रम किया गया साथ ही युवाओं में सड़क सुरक्षा जागरूकता लाने हेतु सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम अयोजित किया गया।
यह जानकारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ( प्रर्वतन) श्री सिद्धार्थ यादव ने दी। उन्होंने बताया कि आलमबाग रोडवेज बस स्टैंड पर परिवहन निगम के चालकों परिचालकों हेतु सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम शिविर आयोजित किये गये। चालकों/परिचालकों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने और सड़क दुर्घटना से बचने की आवश्यक जानकारी एवं सलाह दी गयी ।
श्री सिद्धार्थ यादव द्वारा बताया गया कि बस में बैठी हुई सवारी एक प्रकार से हमारा परिवार है। लेन ड्राइविंग के अनुशासन एवं दो वाहनों के बीच पर्याप्त दूरी से सड़क दुर्घटना से बचा जा सकता है। समय-समय पर वाहनों की तकनीकी जांच बहुत जरूरी है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सभी चालकों को थरमस फ्लास्क दिए जा रहे हैं, जिससे रात्रि में नींद आदि आने पर वह चाय पी कर सुरक्षित वाहन का संचालन कर सकेगेें।
इसके अतिरिक्त जनपद के विभिन्न मॉल एवं शॉपिंग कंपलेक्स में यात्री कर अधिकारी श्री रवि चंद्र त्यागी एवं श्री योगेंद्र यादव के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा संबंधी लिफ्लैट्स के माध्यम से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। युवाओं को सुरक्षित वाहन चलाने के साथ ही सड़क सुरक्षा के नियमों से भी अवगत कराया गया। अंत में रोडवेज चालकों एवं परिचालकों को 12 सूत्रीय सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई।
श्री यादव ने बताया कि इसके अतिरिक्त सड़क सुरक्षा सप्ताह के सातवें एवं अंतिम दिवस कल 11 अक्टूबर को ओवरलोडिंग, रेट्रोरिफ्लेक्टर टेप, सड़क के किनारे अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाकर सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का प्रचार-प्रसार किए जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
Comments
Post a Comment