राज्यपाल ने एल0आई0सी0 द्वारा प्रदत्त एम्बुलेंस आस्था वृद्ध रोग चिकित्सालय एवं हासपाइस केन्द्र को लोकार्पित किया
राज्यपाल ने एल0आई0सी0 द्वारा प्रदत्त एम्बुलेंस आस्था वृद्ध रोग चिकित्सालय एवं हासपाइस केन्द्र को लोकार्पित किया
लखनऊ: 2 अक्टूबर, 2020
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन में अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा ‘एल0आई0सी0 गोल्डन जुबिली फाउण्डेशन’ के तहत प्रदत्त आई0सी0यू0 उपकरण एवं आपात दवाओं से युक्त एम्बुलेंस को झण्डी दिखाकर आस्था वृद्ध रोग चिकित्सालय एवं हासपाइस केन्द्र को लोकार्पित किया।
एल0आई0सी0 ने यह एम्बुलेंस गम्भीर रूप से बीमार वृद्धों की सेवा के लिए अस्पताल को दान स्वरूप भेंट किया है। यह वाहन वातानुकूलित है तथा इसको रोगी की मृत्यु होने की दशा में मार्चुरी के रूप में उपयोग में लाकर शव को उसके घर तक भी सुरक्षित पहुंचाया जा सकता है।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राज्यपाल, श्री महेश कुमार गुप्ता, भारतीय जीवन बीमा निगम के जोनल मैनेजर श्री ए0के0 शर्मा, आस्था वृद्ध रोग चिकित्सालय एवं हासपाइस केन्द्र के संरक्षक (से0नि0) जस्टिस अनिल कुमार एवं सचिव डा0 अभिषेक शुक्ला व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment