राजकीय पाॅलीटेक्निक, रामपुर के भवनों में ए0आई0सी0टी0ई0 के मानकों को पूर्ण करने हेतु 01 करोड़ रुपये स्वीकृत
राजकीय पाॅलीटेक्निक, रामपुर के भवनों में ए0आई0सी0टी0ई0 के मानकों को पूर्ण करने हेतु 01 करोड़ रुपये स्वीकृत
लखनऊ: दिनांक: 22.10.2020
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय पालीटेक्निक, रामपुर के भवनों में ए0आई0सीटी0ई0 के मानकों को पूर्ण करने हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय अनुमोदन तथा वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इस संबंध में प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है।
जारी शासनादेश के राजकीय पालीटेक्निक, रामपुर के भवनों में ए0आई0सीटी0ई0 के मानकों को पूर्ण करने हेतु प्रायोजना रचना एवं मूल्यांकन प्रभाग द्वारा द्वारा मूल्यांकित लागत रुपये 597.80 लाख पर प्रशासकीय एवं वित्तीय अनुमोदन प्रदान करते हुये रू0 100.00 लाख (रू0 एक करोड मात्र) की वित्तीय स्वीकृति शर्तो/प्रतिबन्धों के अधीन प्रदान की है।
उल्लेखनीय है कि राजकीय पालीटेक्निक, रामपुर के भवनों में ए0आई0सी0टी0ई0 के मानकों को पूर्ण करने हेतु प्रायोजना रचना एवं मूल्यांकन प्रभाग द्वारा लागत रूपये 597.80 लाख मूल्यांकित की गई है।
Comments
Post a Comment