प्रभारी मंत्री ने कोविड एल-1 व एल-2 अस्पताल का किया निरीक्षण, दी शुभकामनायें
कानपुर देहात 12 अक्टूबर 2020
राज्यमंत्री, नगर विकास शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग उत्तर प्रदेश/जनपद प्रभारी मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने जनपद में संचालित केन्द्रीय विद्यालय नबीपुर में एल-1 व जिला अस्पताल के ट्रामा सेन्टर में संचालित एल-2 अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मा0 प्रभारी मंत्री जी ने मरीजों व चिकित्सकों से वाकीटाकी व माइक के द्वारा वार्ता करते हुए शुभकामनायें दी। उन्होंने मरीजो से कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार कोविड -19 के प्रति गंभीर है तथा मरीजों को हर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है। इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चैहान, जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र, एसपी केशव कुमार चैधरी, मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, सीएमओ डा0 राजेश कटियार, एसडीएम सदर आनन्द कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय आदि अधिकारीगण व चिकित्सक उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment