प्रभारी मंत्री ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत हस्ताक्षर कर हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारंभ
- प्रभारी मंत्री ने अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मेधावी छात्राओं को दिया प्रशस्ति पत्र
कानपुर देहात 12 अक्टूबर 2020
राज्यमंत्री, नगर विकास शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग उत्तर प्रदेश/जनपद प्रभारी मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने कलेक्टेªट सभाकक्ष में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर हस्ताक्षर अभियान का हस्ताक्षर कर शुभारंभ किया तथा मेधावी छात्राओं को प्रशस्ति व प्रतीक चिन्ह देकर उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चैहान, सदर विधायक प्रतिभा शुक्ला, एमएलसी अरूण पाठक आदि जनप्रतिनिधिगण व जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी, मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, सीएमओ डा0 राजेश कटियार, सदर एसडीएम आनन्द कुमार सिंह आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
महिला शक्ति केंद्र द्वारा जनपद कानपुर देहात के नवीन सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत अंतरास्ट्रीय बालिका दिवस पर 80 बालिकाओ को माननीय प्रभारी मन्त्री जी द्वारा सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह दिया गया। जनपद की कक्षा-10 व 12 की टॉप 10-10 बालिकाओ के खाते में 5000 रुपए की धनराशि पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से अंतरित की जाएगी। इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पाण्डे, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, महिला कल्याण अधिकारी प्रतिमा श्रीवास्तव, संरक्षण अधिकारी धर्मेंद्र ओझा, जिला समन्वयक रिचा तिवारी, विशाखा वर्मा, अंजलि तिवारी, देवेंद्र तोमर, अर्पित वर्मा आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment