के0जी0एम0यू0 के आर0ए0एल0सी0 भवन के कोविड अस्पताल में वर्तमान में आई0सी0य0ू में 97 मरीज एवं आइसोलेशन में 61 मरीजों के साथ कुल 158 कोरोना सक्रमित मरीज उपचाराधीन
के0जी0एम0यू0 के आर0ए0एल0सी0 भवन के कोविड अस्पताल में वर्तमान में आई0सी0य0ू में 97 मरीज एवं आइसोलेशन में 61 मरीजों के साथ कुल 158 कोरोना सक्रमित मरीज उपचाराधीन
लखनऊ: 09 अक्टूबर, 2020
उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशन में किगं जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम एवं इसके उपचार हेतु कोरोना समर्पित अस्पताल की स्थापना हेतु चिकित्सा विश्वविद्यालय के आर0ए0एल0सी0 भवन को चिन्हित करते हुए 320 शैय्याओं वाले कोरोना समर्पित अस्पताल की स्थापना की गई है। किगं जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में 320 शैय्याओं वाले आर0ए0एल0सी0 भवन के कोविड अस्पताल में वर्तमान में आई0सी0यू0 में 97 मरीज एवं आइसोलेशन में 61 मरीजों के साथ कुल 158 कोरोना सक्रमित मरीजों का उपचार जारी है।
केजीएमयू से मिली जानकारी के अनुसार आर0ए0एल0सी भवन में संचालित इस 320 शैय्याओं वाले अस्पताल में आई0सी0यू0 के 162 बेड एवं 147 बेड आइसोलेशन के हैं। जिनमें कि 06-06 बेड पी0आई0सी0यू0 एवं एन0आई0सी0यू0 के भी हैं। कोविड अस्पताल के इस अत्याधुनिक आई0सी0यू0 में अत्याधुनिक ए0सी0 हिपा फिल्टर से सुसज्जित होने के साथ ही वेंटिलेटर, मॉनिटर, हिश फलो नॉजल, वाइप पेप, डॉयलिसिस इत्यादि की सुविधा भी उपलब्ध है। परिसर में 24ग7 बॉयो केमेस्ट्री लैब के साथ ही बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण की भी सुविधा उपलब्ध करायी गई है।
कोविड अस्पताल में 24ग7 अल्ट्रासाउण्ड, एक्स-रे, ई0सी0जी0 एवं ए0बी0जी0 मशीन की सुविधा भी उपलब्ध है। सी0टी0 स्कैन की आवश्यकता पडने पर मरीज का सी0टी0 स्कैन के0जी0एम0यू0 परिसर ही कराया जाता है। इसके साथ ही माइक्रोबायोलॉजी लैब से संबंधित जांचे परिसर में 24ग7 संचालित की जा रही हैं । नए कोविड अस्पताल में 04 ऑपरेशन थियेटर और एक प्रसव कक्ष की सुविधा भी उपलब्ध है। कोविड अस्पताल में अत्याधुनिक सी0सी0टी0वी0, पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम जिसके माध्यम से कोरोना मरीजो से संबंधित जानकारी तिमारदार को दी जाती है। इसके अतिरिक्त मरीजों के भोजन हेतु एक रसोई घर 24ग7 संचालित किया जा रहा है।
इस नए अस्पताल में गंभीर मरीजों को निर्बाधित ऑक्सीजन की आपूर्ति हेतु नए 20,000 लीटर की क्षमता के तरल ऑक्सीजन टैंक की स्थापना की गई है। इस टैंक से ऑक्सीजन की आपूर्ति दिनाकं 05 अक्टूबर 2020 से आरम्भ कर दी गई है । कोरोना समर्पित अस्पताल की स्थापना हेतु आर0ए0एल0सी0 भवन में पूर्व से संचालित 05 विभाग डी0पी0एम0आर0, आर्थोपेडिक सर्जरी विभाग, स्पोर्ट्स मेडिसिन विभाग, रिह्मेटोलॉजी विभाग तथा पेडियाट्रिक सर्जरी विभाग को मरीजों की चिकित्सा व्यवस्था में निरतंरता बनाए रखने हेतु शताब्दी अस्पताल के फेज-2 में स्थानांतरित कर दिया गया है जहां पर यह विभाग पूर्णतया संचालित है।
Comments
Post a Comment