विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर विशेष-
जयपुर की शांभवी अग्रवाल का सार्थक व सराहनीय प्रयास
जयपुर । 10 अक्टूबर 2020.
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस हर साल 10 अक्टूबर को मनाया जाता है। दुनिया भर के मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से इस दिन को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के समर्थन में सार्थक प्रयास करना है। इस दिवस का उद्देश्य सभी संगठनों, गैर-सरकारी संगठनों और हितधारकों के लिए एक अवसर प्रदान करना है जो मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों पर चर्चा करने और अपने काम को बढ़ावा देने के लिए मानसिक स्वास्थ्य देखभाल को दुनिया भर के लोगों के लिए एक वास्तविकता बनाते हैं।
इसी क्रम में जयपुर की 17 वर्षीय शांभवी अग्रवाल ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिखकर इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर लोगों को जागरूक करने, सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित करने तथा इस सम्बन्ध में उचित कदम उठाने का सराहनीय प्रयास किया है। सावी संस्थान शांभवी के इन प्रयासों का सम्मान करती है और इतने संवेदनशील मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाकर देश के प्रति अपनी वचनबद्धता को सलाम करती है।
शांभवी अग्रवाल द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को लिखा गया पत्र
डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के अनुसार, विश्व में हर साल लगभग 8 लाख लोग आत्महत्या करते हैं। इससे यह तथ्य भी सामने आया है कि अगर लोगों को मानसिक स्वास्थ्य विकारों के लिए समय पर तथा पर्याप्त उपचार मिले तो बड़ी संख्या में आत्महत्याओं को रोका जा सकता है।
आपको ये भी बता दें कि भारत में हर साल लगभग 2.2 लाख लोग आत्महत्या करते हैं। इस वर्ष तो कोविड और मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। आत्महत्या रोकने योग्य है। आत्महत्या को रोकने के लिए, सरकार को ऐसे कदम उठाने चाहिए, जिससे चिकित्सा कर्मचारियों और पहले उत्तरदाताओं को मनोवैज्ञानिक प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण मिले और आत्महत्या रोकथाम कार्यक्रमों के लिए सरकारी धन में वृद्धि हो। लोगों के बीच मानसिक स्वास्थ्य साक्षरता में सुधार किया जाना चाहिए।
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की शुरुआत 1992 में वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ (डब्ल्यूएफएमएच) द्वारा की गई थी। दुनिया भर में आत्महत्या के लिए मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से डब्ल्यूएफएमएच ने उस दिन की स्थापना की थी।
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2019 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर सुसाइड प्रिवेंशन/इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर आत्महत्या की रोकथाम, , और यूनाइटेड फॉर ग्लोबल मेंटल हेल्थ ग्लोबल मानसिक स्वास्थ्य द्वारा समर्थित है।
अंत में इस जानकारी की उपयोगिता तभी है जब मानसिक रोगी, उनके परिजन और सरकार इस संवेदनशील मुद्दे पर जागरूक हों और मिलकर इस पर लगातार काम करें।
Comments
Post a Comment