एैशबाग़ के धोबीघाट में आग लगने से कई झोपड़ियाॅ जल गयी
इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया केे प्रतिनिधि मण्डल ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया
लखनऊ, 12 अक्तूबर।
एैशबाग़ में धोबीघाट में कल देर रात आग लगने की वजह से कई झोपड़ियाॅ जल गयीं। जिसकी वजह से बड़े पैमाने पर गरीबों का माली नुकसान हुआ। लेकिन पुलिस की समय पर मदद और स्थानीय लोगों की अकलमन्दी की वजह से कोई भी जानी नुकसान नही हुआ।
आज इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया फरंगी महल लखनऊ का एक प्रतिनिधि मण्डल जिसमें मौलाना मुहम्मद मुश्ताक़, मौलाना अनीस नदवी, मौलाना अब्दुल लतीफ, अदनान खाॅ, कलीम खाॅ, आसिफ मिर्जा और आसिम मार्शल शामिल थे ने मौके पर जाकर लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुनकर हर मुमकिन मदद का यकीन दिलाया और खाने की चीजें भी तकसीम की। इस प्रतिनिधि मण्डल की रिपोर्ट के नतीजे में इस्लामिक सेन्टर के चेयरमेन इमाम ईदगाह व काज़ी शहर लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने जिलाधिकारी मि0 अभिषेक प्रकाश से बात करके प्रभावितों को उचित मुआवजा देने की माॅग की।
जिलाधिकारी महोदय ने यह यकीन दिलाया कि प्रभावितों को उचित मुआवजा उपलब्ध कराया जायेगा। इस अवसर पर इमाम ईदगाह लखनऊ और डा0 अब्दुल अहद ने इस बात का ऐलान किया कि जब तक इन प्रभावितों के घर की मरम्त नही हो जाती तब इनके खाने का इन्तिजाम ‘‘लंगर-ए-आदम’’ ईदगाह लखनऊ में किया जायेगा और आज दिन में एक बजे एडम फ्री माॅल के माध्यम से ईदगाह में इन प्रभावितों के बीच कपड़े तकसीम किये जायेगें
Comments
Post a Comment