यूपी मुएथाई एसोसिएशन ने वर्चुअल सम्मान समारोह में मुएथाई प्रशिक्षकों व प्रतिनिधियों को किया सम्मानित
यूपी मुएथाई एसोसिएशन ने वर्चुअल सम्मान समारोह में मुएथाई प्रशिक्षकों व प्रतिनिधियों को किया सम्मानित
लखनऊ। यूपी मुएथाई एसोसिएशन ने शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित वर्चुअल सम्मान समारोह में विभिन्न जिलों के मुएथाई प्रशिक्षकों व प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। इस समारोह में यूपी मुएथाई एसोसिएशन के चेयरमैन सैयद रफत रिजवी (कार्यकारी अध्यक्ष लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन) ने विभिन्न जिलों के मुएथाई प्रशिक्षकों व प्रतिनिधि-लखनऊ मुएथाई संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौरसिया, सचिव सुजीत सिन्हा, उपाध्यक्ष रोहित राज पाल, बनारस मुएथाई संघ के अध्यक्ष जय प्रकाश यादव, मेरठ मुएथाई संघ के अध्यक्ष उदयवीर सिंह, गोरखपुर मुएथाई संघ के अध्यक्ष दीप मौर्या, सचिव गोपाल कृष्ण, रायबरेली मुएथाई संघ के अध्यक्ष गितेष श्रीवास्तव, सचिव धनंजय सिंह, शामली मुएथाई संघ के सुशील कुमार, मुजफ्फरनगर मुएथाई संघ के अध्यक्ष बब्लू कुमार, यूपी मुएथाई एसोसिएशन के तकनीकी सचिव निशांत भोला व अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता शालू वर्मा को प्रमाणपत्र से सम्मानित किया।
इस अवसर पर सैयद रफत रिजवी ने प्रदेश में मुएथाई खेल के प्रचार व प्रसार के लिए यूपी मुएथाई एसोसिएशन द्वारा किए गए कार्यो के लिए समारोह में मौजूद लोगों को बधाई दी। यूपी मुएथाई एसोसिएशन के अध्यक्ष व संस्थापक दयाचंद भोला व महासचिव अनुज दीक्षित ने भी शुभकामना दी।
Comments
Post a Comment