सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया जाएगा 3 सितंबर व्यापारी दिवस
लखनऊ-: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल का 27 वां स्थापना दिवस 3 सितंबर को देशभर में व्यापारी दिवस के रूप में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया जाएगा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने बताया कि इस वर्ष कोरोनावायरस को देखते हुए राष्ट्रीय स्तर पर किसी बड़ी रैली अथवा महासम्मेलन का आयोजन नहीं किया जा रहा है जनपद वार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ व्यापारी दिवस आयोजित किया जाएगा
संदीप बंसल ने कहा इस वर्ष महामारी से जूझने वाले कोरोना योद्धाओं को इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा जिसमें व्यापारी वर्ग के साथ-साथ चिकित्सक सफाई कर्मचारी एवं वह सभी लोग जिन्होंने इस महामारी से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है उनको अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के मंच पर सम्मानित किया जाएगा
बंसल ने कहा कि पिछले 26 वर्षों से अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल अपने स्थापना दिवस को व्यापारी दिवस के रूप में आयोजित कर रहा है और इस वर्ष भी व्यापारी दिवस को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिले और भारत सरकार इसे राष्ट्रीय व्यापारी दिवस घोषित करें यह प्रयास किया जाएगा ।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मंत्री रिपन कंसल, प्रदेश मंत्री हाफिज अली अहमद सिद्धकी, जावेद बेग, संगठन के महामंत्री सुरेश छाबलानी ने बताया कि व्यापारी दिवस को महत्वपूर्ण बनाने के लिए कल दारुल सभा कार्यालय से एक सांकेतिक मशाल जागरूकता पदयात्रा निकाली जाएगी।
Comments
Post a Comment