सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग के सिविल संवर्ग के 08 अधीक्षण अभियन्ताओं का स्थानान्तरण
- तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश
लखनऊ: 03 सितम्बर, 2020
जलशक्ति विभाग के अधीन सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के सिविल संवर्ग के 08 अधीक्षण अभियन्ताओं को तात्कालिक प्रभाव से स्थानान्तरित करते हुए विभिन्न जनपदों में तैनात किया गया है। इस सम्बन्ध में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की विशेष सचिव अनिता वर्मा सिंह की ओर से 02 सितम्बर 2020 को आदेशजारी कर दिया गया है। कार्यालय आदेश में स्थानान्तरित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने नवीन तैनाती के स्थान पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें।
जिन अधीक्षण अभियन्ताओं को स्थानान्तरित किया गया है उनमें सर्व श्री अनुराग अग्रवाल को मध्य गंगा नहर निर्माण मण्डल प्रथम, मेरठ, श्री अरूण कुमार ड्रेनेज मण्डल गोण्डा श्री राम प्रताप सिंह षोडषम् मण्डल सिंचाई कार्य प्रतापगढ़ तथा श्री प्रभात कुमार दुबे को अष्टदशम् मण्डल, मण्डल सिंचाई कार्य प्रयागराज भेजा गया है।
इसी प्रकार श्री रमेश प्रसाद को सिंचाई कार्यमण्डल मिर्जापुर, इम्तियाजुर्ररहमान व नयाज़ अहमद को कार्यालय प्रमुख अभियन्ता लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है तथा श्री अजय कुमार झा को वाल्मी संगठन लखनऊ के पद पर नवीन तैनाती दी गयी है।
Comments
Post a Comment