रेल उपरिगामी सेतु निर्माण के 20 चालू कार्यों हेतु रू0 90 करोड़ 13 लाख 33 हजार की धनराशि की गयी अवमुक्त
रेल उपरिगामी सेतु निर्माण के 20 चालू कार्यों हेतु रू0 90 करोड़ 13 लाख 33 हजार की धनराशि की गयी अवमुक्त
दिनांक-03.09.2020
उ0प्र0 शासन द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों मे रेल उपरिगामी सेतुओं के 20 चालू कार्यों हेतु रू0 90 करोड़ 13 लाख 33 हजार की अवशेष धनराशि की अवमुक्तकी गयी है। इस सम्बन्ध में उ0प्र0 शासन, लोक निर्माण अनुभाग-11 द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है।
जारी शासनादेश के अनुसार इन 20 कार्यों में वाराणसी के 02 कार्य, लखनऊ के 02 कार्य, कानपुर के 02 कार्य, प्रयागराज के 02 कार्य, गौतमबुद्धनगर, कन्नौज, इटावा, अलीगढ, इलाहाबाद, आगरा, हाथरस, जौनपुर, फैजाबाद, जालौन, मथुरा तथा फिरोजाबाद के 01-01 कार्य शामिल हैं। उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने निर्माणाधीन सेतुओं को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
Comments
Post a Comment