प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर मंत्री नन्दी और महापौर अभिलाषा ने दिव्यांगों को बांटे दिव्यांग उपकरण
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर मंत्री नन्दी और महापौर अभिलाषा ने दिव्यांगों को बांटे दिव्यांग उपकरण
लखनऊ: 18 सितम्बर, 2020
उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने जनपद प्रयागराज के बहादुरगंज क्षेत्र स्थित ठाकुर दीन के हाता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर 70दिव्यांगजनों को दिव्यांग उपकरण वितरित किया ।
मंत्री ने कहा कि राष्ट्र के समस्त नागरिकों की आशा के केंद्र बिंदु , शोषित, तृषित, निस्सहाय और साधनविहीन लोगों के तमस भरे जीवन को अपने कर्म रूपी प्रकाश से आलोकित करने वाले, विश्व में अपने चमत्कारिक व्यक्तित्व से सभी बड़े और शक्तिशाली नेतृत्व वर्ग में शीर्ष नाम अंकित करा लिया हो, संसार के प्रत्येक भूभाग पर जिसका नाम लेकर लोग ऊर्जावान महसूस करने लगते हों, ऐसी अद्भुत लोकप्रयिता के पर्याय , जन जन के मन में बसे , भारत माता के श्री चरणों में प्रतिक्षण समर्पित , प्रेरणा के अजस्र स्रोत परम आदरणीय भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी आपके जन्मदिन पर कोटि- कोटि बधाई के साथ मैं उनके प्रति हृदय के अंतस्तल से अपनी मंगलकामनाएं व्यक्त करता हूँ।
श्री नंदी ने कहा कि जहां लोग दिव्यांगों को दूसरी नजर से देखते थे वहीं हमारी सरकार ने दिव्यांगों की सम्मानित करने का काम किया है । दिव्यांगों को मंत्री ने ट्राई साइकिल, ब्लाइंड स्टिक, चश्मा, बैसाखी दिया।
इस अवसर पर महापौर प्रयागराज अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने कहा कि माननीय मोदी जीे स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों और सवा सौ करोड़ देशवासियों का असीम प्यार उनके साथ बना रहे जिससे वह भारत माँ के परम वैभव को सम्पूर्ण विश्व में और अधिक फैला सकें , ईश्वर से ऐसी कामना करती हूं ।
Comments
Post a Comment