कानपुर देहात में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैथा के भवन निर्माण की दूसरी किश्त मंजूर
लखनऊ: 10 सितम्बर, 2020
प्रदेश के जनपद कानपुर देहात में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैथा के भवन निर्माण हेतु शासन द्वारा चालू अंश योजना के तहत द्वितीय किश्त के रूप में रू0 50 लाख की मंजूरी दे दी गयी है।
इस सम्बंध में शासन द्वारा आज आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया गया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैथा के भवन निर्माण हेतु शासन द्वारा रू0 494.56 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति हुई थी, जिसकी प्रथम किश्त के रूप में रू0 246.16 लाख धनराशि की पहले मंजूरी दी जा चुकी है। अब अवशेष धनराशि रू0 248.40 लाख के सापेक्ष रू0 50 लाख की द्वितीय किश्त के रूप में मंजूरी दी गई है।
Comments
Post a Comment