दुग्ध संघों के सुदृढ़ीकरण हेतु 1071.365 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत
लखनऊ: 10 सितम्बर, 2020
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में डेरी विकास व वर्तमान दुग्ध संघों के सुदृढ़ीकरण एवं पुनर्जीवित करने की योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रथम किश्त के रूप में 1071.365 लाख रूपये (दस करोड़ इकहत्तर लाख छत्तीस हजार पांच सौ रूपये) की धनराशि स्वीकृत की है। स्वीकृत धनराशि का उपयोग अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के सदस्यों से गठित/पुनर्गठित समितियों पर ही किया जायेगा।
दुग्ध विकास विभाग द्वारा इस सम्बंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि इस योजना हेतु 2142.73 लाख रूपये की धनराशि का प्राविधान किया गया है, जिसके सापेक्ष प्रथम किश्त जारी की गई है।
Comments
Post a Comment