आरोग्य सेतु एप को अधिक से अधिक लोग करें डाउनलोड: डीएम
कानपुर देहात 2 सितम्बर 2020
आरोग्य सेतु डाउनलोड स्टेटस उत्तर प्रदेश द्वारा पाया गया कि प्रदेश में जनपद कानपुर देहात की स्थिति खराब है तथा जनपद कानपुर देहात की वर्ष 2020 की अनुमानित जनसंख्या 2243188 के सापेक्ष 140512 व्यक्तियों द्वारा ही आरोप सेतु एप डाउनलोड किया गया है जो अनुमानित जनसंख्या का 6.26 प्रतिशत ही है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु प्रतिदिन समीक्षा की जाती है तथा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश भी दिए जाते हैं आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के संबंध में शासन द्वारा भी आरोग्य सेतु एप का सभी व्यक्तियों द्वारा डाउनलोड किया जाना आवश्यक। उन्होंने बताया कि सभी शासकीय कर्मचारियों एवं नागरिकों द्वारा इसका शत-प्रतिशत डाउनलोड कराया जाना सुनिश्चित किए जाने के निर्देश पूर्व में ही निर्गत किए गए थे तथा इसकी समीक्षा के दौरान भी अनुमानित जनसंख्या का कम से कम 20 प्रतिशत व्यक्तियों द्वारा ऐप डाउनलोड की जाने की अपेक्षा की गई थी। आरोग्य सेतु एप डाउनलोड की स्थिति अत्यंत खराब है अभी तक 2243188 की जनसंख्या के सापेक्ष केवल 140512 लोगों द्वारा ही ऐप डाउनलोड किया गया है जिससे स्पष्ट है कि इस ओर कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है जबकि शासन स्तर पर इसकी निरंतर समीक्षा हो रही है यह स्थिति अत्यंत ही खेदजनक है। उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों से अपेक्षा की है कि उक्त के संबंध में अपने अधीनस्थ कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराना सुनिश्चित करें तथा जन सामान्य को भी ऐप डाउनलोड किए जाने के संबंध में प्रेरित करें। उन्होंने जिला में जिला विद्यालय निरीक्षक/नोडल अधिकारी को निर्देशित किया है कि प्रतिदि की प्रगति रिपोर्ट कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे
Comments
Post a Comment