16 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2020 तक मनाये जाने वाले ’’स्वच्छता पखवाड़ा’’ के अन्तर्गत आज सम्पूर्ण मण्डल में ’स्वच्छ संवाद दिवस’ मनाया गया।
16 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2020 तक मनाये जाने वाले ’’स्वच्छता पखवाड़ा’’ के अन्तर्गत आज सम्पूर्ण मण्डल में ’स्वच्छ संवाद दिवस’ मनाया गया।
लखनऊ 18 सितम्बर 2020 ।
भारतीय रेल द्वारा निर्देशित स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत अभियान के अवसर पर दिनांक 16 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2020 तक मनाये जाने वाले ’’स्वच्छता पखवाड़ा’’ के अन्तर्गत आज सम्पूर्ण मण्डल में ’स्वच्छ संवाद दिवस’ मनाया गया।
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने बादशाहनगर-गोमतीनगर के मध्य जुगौली स्पेशल गेट स0 3 पर उपस्थित वरिष्ठ मण्डल याॅत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन) रणविजय प्रताप, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त अमित प्रकाश मिश्रा, मण्डल याॅत्रिक इंजीनियर कार्तिकेय सिंह एवं अन्य रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा सफाई कर्मियों को ‘स्वच्छता शपथ’ दिलाई तथा रेलवे टेªक के किनारे वृक्षारोपण भी किया। मण्डल रेल प्रबन्धक ने गोमतीनगर-जुगौली के मध्य रेलवे टेªक के दोनो किनारे पर हो रहे कचरे व अनुपयोगी सामग्री को हटाने तथा टेªक के किनारे अनाधिकृत अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाने हेतु संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ अनाधिकृत अतिक्रमण को हटाने में गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया।
’स्वच्छ संवाद दिवस’ के अन्र्तगत लखनऊ मण्डल के गोरखपुर जं0, लखनऊ जं0, बस्ती, गोण्डा जं0, ऐशबाग, बादशाहनगर, खलीलाबाद, बढ़नी, बहराइच, गोमतीनगर, लखनऊ सिटी, नौगढ़ डालीगंज आदि स्टेशनों पर ‘स्वच्छ संवाद दिवस’, के रूप में मनाया गया। रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों, यूनियन/एसोसिएशनों तथा स्काउट गाइड्स की सहभागिता में वृहद स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके अतिरिक्त मण्डल के स्टेशनों पर रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों व यात्रियो को single use plastic का प्रयोग न करने के साथ ‘स्वच्छता शपथ’ एवं ’जागरूकता संदेश’ दिया गया।
रेलवे स्टेशनों पर रेल यात्रियों एवं रेल उपयोगकत्र्ताओं को रेलवे स्टेशन, स्टेशन परिसर और टेªनों को स्वच्छ रखने में अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान करने हेतु संवाद भी किया गया। स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत समस्त कार्यकलापों में सुरक्षित दूरी एवं कोविड-19 से संबंधित अन्य प्रोटोकाल का पालन किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान स्टेशनों पर विशेष रूप से स्वच्छता जागरूकता संबंधी संदेशो का प्रसारण किया जा रहा है। स्टेशनों पर यात्रियों से उनकी शिकायतें एवं सुझाव प्राप्त किया गया।
इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 18 सितम्बर 2020 को लखनऊ मण्डल के लखनऊ जं0, गोरखपुर जं0, गोण्डा जं0, बस्ती, बादशाहनगर, खलीलाबाद, मनकापुर आदि स्टेशनों पर ‘स्वच्छ स्टेशन दिवस’, के रूप में मनाया जायेगा।
Comments
Post a Comment