उप खनिज के भंडारण/विक्रय हेतु पंजीकरण विभागीय पोर्टल पर किया जाना अनिवार्य
कानपुर देहात 8 अगस्त 2020
प्रदेश सरकार की पारदर्शी नीति एवं ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के अंतर्गत खनिज से संबंधित विभिन्न योजनाओं जिसमें आवेदन पत्र से लेकर स्वीकृत तक की प्रक्रिया सम्मिलित है को ऑनलाइन किए जाने हेतु भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा उपदम उपजतं ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने बताया कि उक्त विभागीय पोर्टल नचकहउण्पद पर वदसपदम ंचचसपबंजपवद उपदम उपजतं के प्रथम चरण में भवन/विकास परियोजनाओं के निर्माण में खुदाई से प्राप्त खनिजों के निस्तारण हेतु आवेदन पत्र एवं फुटकर विक्रेताओं को अधिकतम 100 घनमीटर तक को उपखनिज के भंडारण/विक्रय हेतु पंजीकरण की सेवा ऑनलाइन किए जाने की व्यवस्था की गई है उन्होंने बताया कि भवन/विकास परियोजनाओं के निर्माण में खुदाई से प्राप्त खनिजों के निस्तारण हेतु आवेदन पत्र एवं फुटकर विक्रेताओं को अधिकतम 100 घनमीटर तक उप खनिज के भंडारण/विक्रय हेतु पंजीकरण विभागीय पोर्टल पर किया जाना अनिवार्य होगा।
Comments
Post a Comment