उन्नाव के जानकीकुंड मंदिर में हुआ भव्य दीपोत्सव
- दीपों और रोशनी से जगमगाया मंदिर, रामभक्तों ने की पूजा अर्चना
राम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर जैसे ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आधार शिला रखी, वैसे ही देश में दिवाली का माहौल शुरू हो गया, कुछ ऐसा ही माहौल उन्नाव के उन्नाव के जानकीकुंड मंदिर का था । जंहा एक भव्य दीपोत्सव का आयोजन हुआ इस भव्य दीपोत्सव का आयोजन भाजपा नेता शशांक शेखर सिंह ने कराया, जिसमे सैकड़ों रामभक्तों ने शिरकत की इस भव्य दीपोत्सव में सुंदर कांड और जयसियाराम के उद्घोषों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा ।
जानकीकुंड मंदिर वही मंदिर है जिसमे अश्वमेधी अश्वों को लव-कुश ने रोका था.माताजानकी ने भी इसी मंदिर में समाधि ली थी.यह स्थान श्रीरामसर्किट में चिन्हित है
Comments
Post a Comment