स्वतंत्रता दिवस को लेकर सतर्कता को मद्देनजर रखते हुये सभी मॉल व होटलों में चला चेकिंग अभियान
लखनऊ । डी सी पी पूर्वी चारु निगम के निर्देश पर A C P स्वतंत्र कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में विभूति खंड थाने इंस्पेक्टर संजय शुक्ला थाना विभूति खण्ड क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस को लेकर सतर्कता को मद्देनजर रखते हुये सभी मॉल में व होटलों में L I U की टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया व संदिग्ध लोगों को रोक कर पूछताछ की तथा बिना मास्क व गैर जरूरी काम से निकले लोगों का चालान किया।
Comments
Post a Comment