पिछले एक सप्ताह में आबकारी विभाग द्वारा पकडे़ गये 1120 अभियोग व 24,059 ली0 अवैध शराब बरामद
लखनऊ: दिनांक 18 अगस्त, 2020
श्री संजय आर. भूसरेड्डी, अपर मुख्य सचिव, आबकारी विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा अवगत कराया गया है कि विभाग द्वारा अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में विगत एक सप्ताह में आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश भर में कुल 1120 मुकदमे पकड़े गये, जिसमें 24,059 ली. अवैध शराब बरामद की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये 1,25,401 कि.ग्रा. लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 144 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा 19 वाहनों को जब्त किया गया।
अपर मुख्य सचिव, द्वारा बताया गया कि प्रदेश में अन्य राज्यों से अवैध शराब की आपूर्ति, कच्ची शराब का अवैध आसवन एवं ओवर रेटिंग पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के हेतु दिनांक 13.08.2020 से 19.08.2020 तक एक सप्ताह का विशेष प्रवर्तन अभियान चलाये जाने का आदेश दिया गया है। इस अभियान के दौरान जनपद गौतमबुद्धनगर में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दादरी थाना क्षेत्र में दबिश देकर 01 क्वीड कार सहित 24 पेटी अवैध निर्मित देशी शराब, नकली बारकोड, नकली लेबुल बरामद किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम एवं आई.पी.सी. के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी। जनपद हाथरस में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम भगवन्तपुर में एक गोदाम में छापा मारकर 57 पेटी अवैध देशी शराब बरामद किया गया, साथ ही भारी मात्रा में नकली ढ़क्कन, नकली रैपर, क्यू0 आर0कोड बरामद किया गया। शराब बनाये जाने के लिये रखे गये 400 ली0 अवैध स्प्रिट, यूरिया, अल्कोहलोमीटर तथा 01 वैगन आर कार बरामद कर मौके से 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम एवं आई.पी.सी. की सुसंगत धाराओं में जेल भेजा गया। अपर मुख्य सचिव द्वारा यह भी बताया गया कि शराब तस्करों द्वारा स्प्रिट के ड्रमों पर केमिकल के लेबल चस्पा कर फर्जी बिल्टी के द्वारा शराब बनाने के लिये अवैध स्प्रिट का परिवहन करने की सूचना मिलने पर आबकारी आयुक्त द्वारा ऐसे संदिग्ध वाहनों एवं टैंकरों की जांच करने के भी निर्देश दिये गये है।
Comments
Post a Comment