जुलाई, 2020 में रिकॉर्ड 1114 वैगनों की नियमित ओवरहॉलिंग तथा 716 डिब्बों/वैगनों की आवधिक ओवरहॉलिंग की गयी
जुलाई, 2020 में रिकॉर्ड 1114 वैगनों की नियमित ओवरहॉलिंग तथा 716 डिब्बों/वैगनों की आवधिक ओवरहॉलिंग की गयी
उत्तर रेलवे मिशन मोड में
रेल परिचालन में संरक्षा सर्वोपरि है तथा यह चल-स्टॉक तथा अन्य परिसम्पत्तियों के उचित रख-रखाव पर निर्भर करती है । रेलगाड़ियों के सुरक्षित परिचालन के लिए नियमित अंतरालों पर डिब्बों के आवधिक अनुरक्षण की आवश्यकता होती है । जहां एक ओर वैगनों के प्रकार के अनुसार विभिन्न नामित कारखानों में निर्धारित अंतरालों पर डिब्बों की आवधिक ओवरहॉलिंग की जाती है वहीं दूसरी ओर नियमित ओवरहॉलिंग, नामित सिक लाइनों/वैगन डिपों में की जाती है जहां उपयुक्त ढाँचागत सुविधाएं, मशीनरी और कारखाने इत्यादि की सुविधा उपलब्ध होती है ।
वैगनों के श्रेष्ठ प्रदर्शन को सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर आवश्यक अनुरक्षण किया जाता है ताकि सेवा के दौरान उनमें कोई अवरोध न आए । आवधिक अनुरक्षणों के दौरान वैगनों में किसी भी कमी का पता लगाने के लिए जांच की जाती है तथा कमियों को प्रभावी रूप से दुरूस्त किया जाता है ताकि अगली निर्धारित ओवरहॉलिंग तिथि तक वैगन यातायात उपयोग के लिए उपलब्ध रहें । परीक्षणों और अनुरक्षणों के दौरान, यह सुनिश्चित किया जाता है कि वैगनों को न्यूनतम समय के लिए रोका जाये ताकि वे अधिकतम समय अवधि के लिए यातायात उपयोग हेतु उपलब्ध रहें ।
उत्तर एवं उत्तर-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक, श्री राजीव चौधरी ने बताया कि मिशन मोड में काम करते हुए उत्तर रेलवे ने जुलाई, 2020 माह में रिकॉर्ड 1114 वैगनों की नियमित ओवरहॉलिंग की जोकि वित्त वर्ष 2020-2021 के दौरान मासिक लक्ष्य 1050 से 6% अधिक है । दूसरी ओर जुलाई, 2020 में ही 136 डिब्बों और 580 वैगनों की आवधिक ओवरहॉलिंग की गयी जोकि अब तक एक माह के दौरान किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है ।
राष्ट्र निर्माण में उत्तर रेलवे का सहयोग दिन-रात जारी है तथा कोविड-19 चुनौती को एक अवसर मानते हुए उत्तर रेलवे सभी क्षेत्रों में अपनी दक्षता तथा निष्पादन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु प्रयासरत है ।
Comments
Post a Comment