हॉर्न ओके प्लीज के "द बातचीत शो" में द वॉइस इंडिया किड्स की विनर निष्ठा शर्मा होगी लाइव
नगर से संचालित पेज हॉर्न ओके प्लीज् के फ़ेसबुक पेज पर इस रविवार 9 अगस्त को रात 8 बजे फेसबुक पेज पर निष्ठा शर्मा लाइव जुड़ेगी आपको बताते चले कि निष्ठा शर्मा एंड टीवी के शो द वॉइस ऑफ किड्स 2016 की विनर रहे चुकी है इसके साथ ही सोनी टीवी के शो सुपरस्टार सिंगर 2019 को रनरअप रहे चुकी है निष्ठा शर्मा ने संगीत की शिक्षा आपने माता पिता से ली है , इसके साथ ही उन्होंने ने कई स्टेज शो किये निष्ठा शर्मा हॉर्न ओके प्लीज के फेसबुक शो "द बातचीत शो" में जुड़ेगी जिसको होस्ट करेगी हॉर्न ओके प्लीज की टीम से श्रेयशी श्रीवास्तव इसके साथ ही आने वाली 13 अगस्त को एसिड सर्विवल वुमन प्रमोदिनी रोल उर्फ रानी जी "द बातचीत शो" में जुड़ेगी जिसको होस्ट करेगी हॉर्न ओके प्लीज की टीम से अपर्णा मिश्रा |
आपको बता दे हॉर्न ओके प्लीज बहुत ही कम समय मे हर वर्ग के लोगो के बीच पॉपलर हुआ टीम के सदस्य सौरभ जायसवाल , शुभम सिंह , रामन्शी मिश्रा , अपर्णा मिश्रा , श्रेयशी श्रीवास्तव , दिलीप पाल , विवेक सिंह , योगेन्द्र राजपूत ,अभय दुबे , देवेश सावित्री देवी राजपूत आदि टीम से मजबूती से जुड़े है
Comments
Post a Comment