देशव्यापी ’विशेष स्वच्छता अभियान’ दिनांक 10 अगस्त से 16 अगस्त तक मनाया जायेगा
लखनऊ 10 अगस्त 2020। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार भारतीय ’स्वतंत्रता दिवस’ पर्व मनाये जाने से पूर्व देशव्यापी ’विशेष स्वच्छता अभियान’ दिनांक 10 अगस्त से 16 अगस्त तक मनाया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री महोदया के दिशा निर्देश पर मण्डल के सभी छोटे बड़े स्टेशनों, रेलवे टैªक, पंहुच मार्गों (Approach Road), सरकूलेटिंग एरिया, प्लेटफार्मों, मूत्रालय, शौचालयों, रेलवे कार्यालय, पेयजल स्थलों, हेल्थ यूनिट, लोको शेड, कैरेज एण्ड वैगन डिपों, कैबवे, रेलवे आवासीय कालोनियों आदि की सघन साफ-सफाई की जा रही है। विशेषतौर पर शहरी क्षेत्र में टैªक की रैगपिकिंग व टैªक के किनारे जगह-2 पड़े कूड़ा करकट हटाया जायेगा।
मण्डल के इंजीनियरिंग, याॅत्रिक (ईएनएचएम) एवं मेडिकल विभाग द्वारा गैर सरकारी संगठनों तथा स्काउट गाइड्स एवं एन.जी.ओ की सहभागिता से श्रमदान द्वारा प्लेटफार्मों, रेलवे आवासीय कालोनियों में सड़कों, नालियों तथा आवासीय परिसरों एवं कार्य परिसर तथा रेलवे ट्रैक पर पड़े प्लास्टिक कचरा इकठ्ठा करने के पश्चात निस्तारित किया जायेगा। इस दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सभी आवश्यक निर्देश व सतर्कता बरतते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सैनीटाइजर के प्रयोग आदि का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है ।
आम जनमानस में सफाई संबंधी जागरुकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों, रेलवे परिसरों एवं रेलवे कालोनियों में विशेष स्वच्छता अभियान सम्बन्धी साफ-सफाई की उपयोगिता तथा गंदगी फैलने से होने वाले नुकसान को यात्री जनों एवं आम जनमानस तक संदेश पहुॅंचाया जायेगा, कि वह रेलवे टैªक और स्टेशन परिसर में कूड़ा करकट, प्लास्टिक कचरा आदि ना फेंके। रेलवे लाइन के आसपास खुले में शौच करने से रेलवे ट्रैक गन्दा होता है तथा इससे संक्रामक बीमारियाॅ भी फैलती है। रेलवे स्टेशन आपकी अपनी सम्पत्ति है तथा इसको स्वच्छ रखना आपका नैतिक कर्तव्य भी है। रेलवे परिसर को स्वच्छ रखने में रेलवे प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करें ।
Comments
Post a Comment