छात्रो की 6 माह की फीस माफी के लिए छात्र सत्याग्रह
बाराबंकी। आज दिनाक 10-08-2020 को एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष विशाल वर्मा के नेतृत्व मे गाँधी भवन बाराबंकी मे महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने छात्रो की 6 माह की फीस माफी,परीक्षाए रद्द कराने व नई शिक्षा नीति की खामियों मे सुधार करने को लेकर जिलाध्यक्ष विशाल वर्मा के नेतृत्व मे छात्र सत्याग्रह की सुरुवात की गई।
विशाल वर्मा ने कहा कि हम सभी छात्रो की मांग है कि सभी छात्रो की 6 महीने की फीस माफ की जाए व कोरोना महामारी मे कोई परीक्षा आयोजित न कि जाए छात्रो के भविष्य को ध्यान मे रखते हुए सभी परीक्षाएं रद्द की जाए।
व युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अकील अंसारी व प्रदेश महासचिव ज्ञानेश शुक्ला ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेशानुसार आज़ादी मेरा अभिमान प्रोग्राम के तहत शहीद स्मारक पर शहीदो पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर अकील अंसारी,आनंद,रविन्द्र,सबीना खान,सना बानो, नाजिरा बानो, राधा,रिजवान,दिव्यरत्न मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment