बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर के सुदृढ़ीकरण के अन्तर्गत रु0 75 लाख की वित्तीय स्वीकृति
लखनऊ: दिनांक: 08 अगस्त, 2020
उत्तर प्रदेश सरकार ने राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर के सुदृढ़ीकरण के अन्तर्गत परिसर की लैण्ड स्केपिंग एवं पार्क के विकास व समुचित प्रकाश व्यवस्था के कार्यों हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 में धनराशि रु0 75 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।
यह जानकारी प्रमुख सचिव संस्कृति श्री जितेन्द्र कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि निदेशक संग्रहालय इस बात का ध्यान रखेंगे कि कार्यदायी संस्था के पास दो माह की आवश्यकता से अधिक धनराशि न हो तथा वित्त नियंत्रक का उत्तरदायित्व होगा कि धनराशि का कोषागार से आहरण दो-दो माह की आवश्यकता के अनुसार ही किया जायें। प्रमुख सचिव ने बताया कि प्रशासकीय विभाग यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रश्नगत कार्य किसी अन्य कार्ययोजना में सम्मिलित नहीं है तथा इस हेतु पूर्व में किसी अन्य योजना/स्रोत से धनराशि स्वीकृति नहीं की गयी है। उन्होंने बताया कि स्वीकृति धनराशि का व्यय सुसंगत प्राविधानों एवं समय-समय पर शासन द्वारा निर्गत शासनादेश के अनुरूप किया जाये।
Comments
Post a Comment