आबकारी विभाग द्वारा माह जुलाई में पकडे़ गये कुल 3849 अभियोग व बरामद की गयी 1,18,404 ली0 अवैध शराब
लखनऊ, 08 अगस्त, 2020
उत्तर प्रदेश में अवैध मदिरा के निर्माण, तस्करी एवं बिक्री पर रोक लगाने के लिये आबकारी विभाग द्वारा लगातार दबिश की कार्यवाही की जा रही है। माह जुलाई, 2020 में प्रदेश के विभिन्न जनपदो में की गयी प्रवर्तन कार्यवाही के फलस्वरूप 3849 मुकदमे पकडे़़ गये जिसमें कुल 1,18,404 ली0 अवैध शराब बरामद की गयी और 4,05,595 कि0ग्रा0 शराब बनाने के लिये तैयार लहन मौके पर नष्ट किया गया। इस कार्यवाही में 248 मुल्जिमों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया और अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त कुल 38 वाहन बरामद किये गये, जिसकी जब्ती की कार्यवाही की जा रही है।
यह जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव, आबकारी, श्री संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि शराब उपभोक्ताओं को मानक के अनुरूप शराब प्राप्त हो सके, इसके लिये क्षेत्रीय अधिकारियों से दुकानों के निरीक्षण की कार्यवाही भी कराई जा रही है। माह जुलाई, 2020 में 46 दुकानों पर अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक पर बिक्री करते हुए दुकानें पकड़ी गयी, जिसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि अवैध मदिरा के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों पर लगातार निगाह रखी जा रही है और प्रवर्तन कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतने के निर्देश दिये गये हैं। प्रवर्तन कार्यवाही में लापरवाही बरते जाने के कारण जनपद मेरठ में आबकारी निरीक्षक को निलम्बित कर दिया गया है।
Comments
Post a Comment