उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा का परीक्षाफल घोषित
- मदरसा बोर्ड की परीक्षा में 1,15,650 परीक्षार्थी सफल
- मदरसों के आधुनिकीकरण व श्रेष्ठ शिक्षा एवं संसाधन मुहैया कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध -श्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’
लखनऊः 01 जुलाई, 2020 I उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने आज समाज कल्याण विभाग के सभागार में फरवरी/मार्च 2020 में मदरसा बोर्ड की सम्पन्न परीक्षाओं का परीक्षाफल घोषित किया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का परीक्षाफल 81.99 प्रतिशत रहा। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में बालिका परीक्षार्थियों की संख्या-55,457 है एवं बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.42 है। कुल उत्तीर्ण बालक परीक्षार्थियों की संख्या-60,175 है तथा उत्तीर्ण बालकों का प्रतिशत 79.86 है। उन्होंने बताया कि उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ की वर्ष 2020 की सेकेण्डरी (मुंशी/मौलवी), सीनियर सेकेण्डरी (आलिम), कामिल एवं फाजिल की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले प्रथम दस स्थान प्राप्त मेधावी छात्र/छात्राओं को रू0 1,00,000/-(रू0 एक लाख मात्र) का चेक, टैबलेट, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा। इस सम्मान राशि का व्यय अरबी-फारसी मदरसा विकास निधि से किया जायेगा। सेेकेण्डरी तथा सीनियर सेकेण्डरी के कम्प्यूटर, गणित एवं विज्ञान विषय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को रू0 51,000/- (इक्यावन हजार मात्र) का चेक, एक टैबलेट, मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।
श्री नंदी ने बताया कि उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा सेकेण्डरी (मुंशी मौलवी) सीनियर सेकेण्डरी (आलिम), कामिल एवं फाजिल की वर्ष 2020 की बोर्ड परीक्षायें प्रदेश के 552 परीक्षा केन्द्रों में सम्पन्न कराई गई। बोर्ड परीक्षा में कुल 1,82,259 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिनमंे से 97,348 छात्र तथा 84,911 छात्रायें थी। परीक्षार्थियों मेें कुल 1,38,241 छात्र-छात्रायें संस्थागत तथा 44,017 छात्र-छात्रायें व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित हुए। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा में कुल सम्मिलित परीक्षार्थियों (1,82,259) में से कुल 41,207 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे तथा 1,41,052 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा में सम्मिलित उपस्थित परीक्षार्थियों में से कुल 1,15,650 परीक्षार्थी उत्तीर्ण तथा कुल 25,402 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए।
श्री नंदी ने कहा कि सरकार की मूल नीति ‘‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’’ है। माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा ‘‘एक हाथ में कुरान एक हाथ में कम्प्यूटर’’ के साथ अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र/छात्राओं के सशक्तिकरण की है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में सरकार मदरसों के आधुनिकीकरण और मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों को श्रेष्ठ शिक्षा एवं संसाधन मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों को मजहबी तालीम के साथ-साथ वैज्ञानिक, तकनीकी, रोजगारपरक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो, जिससे वह समाज की मुख्य धारा में शामिल होकर राष्ट्र की प्रगति में अपना सकारात्मक योगदान सुनिश्चित कर सके।
अल्पसंख्यक मंत्री ने कहा कि एक अनुशासित, जिम्मेदार, संजीदा, कर्तव्यों के प्रति समर्पित, सामाजिक व नागरिक उत्तरदायित्वों के प्रति सचेत छात्र का निर्माण करना ही हमारी प्राथमिकता है। उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं से उन्होंने अपेक्षा की कि वे अपने लक्ष्यों के प्रति सतत् समर्पित रहकर अपने माता-पिता, शिक्षकों, प्रदेश व देश का नाम रौशन करेंगे और अनुत्तीर्ण छात्र बिना निराश हुए और अधिक परिश्रम करें, ताकि वे आगामी परीक्षाओं में सफल हो सकंे।
Comments
Post a Comment