साधारण बालू की नीलामी 30 जुलाई को
कानपुर देहात I जनपद कानपुर देहात तहसील भोगनीपुर के अन्तर्गत ग्राम जहांगीरपुर के गाटा संख्या 586 पर बिना ई-एम0एम-11 के भण्डारित साधारण बालू को जब्त किया गया था। जिसकी निलामी जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा साधारण बालू की नीलामी समिति का गठन किया गया जिसमें उप जिलाधिकारी भोगनीपुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर, खान निरीक्षक की अध्यक्षता में दिनांक 30 जुलाई 2020 को तहसील भोगनीपुर के सभागार कक्ष पुखरायां में 1 बजे होगी। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन/प्रभारी अधिकारी खनन पंकज वर्मा ने दी है।
Comments
Post a Comment