राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ काॅरीडोर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना के क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार द्वारा 100 करोड़ रूपए की धनराशि मंजूर
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ काॅरीडोर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना के क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार द्वारा 100 करोड़ रूपए की धनराशि मंजूर
लखनऊ
उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ काॅरीडोर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना के क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार ने 100 करोड़ रूपए की धनराशि मंजूर की है।
इस सम्बंध में आवश्यक शासनादेश आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के प्रमुख सचिव श्री दीपक कुमार द्वारा 10 जुलाई, 2020 को जारी किया गया है। शासनादेश में इस परियोजना के सभी कार्य निर्धारित समयसीमा के तहत पूर्ण कराए जाने के निर्देश प्रबंध निदेशक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम को दिये गये हैं। आवंटित धनराशि का उपयोग 21 मार्च, 2021 तक किये जाने के लिए भी कहा गया है। उल्लेखनीय है कि इस परियोजना के क्रियान्वयन हेतु 900 करोड़ रूपए की धनराशि का प्राविधान किया गया है।
Comments
Post a Comment