Skip to main content

प्रदेश में टिड्डी दल की रोकथाम हेतु गन्ना विकास विभाग सजग, कुल 437 टीमें टिड्डी दल की रोकथाम हेतु सक्रिय

प्रदेश में टिड्डी दल की रोकथाम हेतु गन्ना विकास विभाग सजग, कुल 437 टीमें टिड्डी दल की रोकथाम हेतु सक्रिय


गन्ना विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से 1,182 स्प्रे टैंकरों के माध्यम से टिड्डियों के प्रवास स्थल के रूप में चिन्हित् 1,256 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 1,098 लीटर दवा एवं कीटनाशकों का छिड़काव कर टिड्डी दल का नियंत्रण


लखनऊ: 


 शासन के निर्देश पर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव,चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास, श्री संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया की टिड्डी के प्रकोप के दृष्टिगत प्रदेश में गन्ने की फसल को इन कीटों से बचाने के लिये प्रदेश के जिलोंएवंमण्डलों मेंजिला प्रशासन तथाविभागीय अधिकारियों द्वारा चीनी मिलों के माध्यम से1,256 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बचाव के उपाय किये गये है। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा लगातार गाँवों का भ्रमण करके उक्त कीट के आक्रमण को विफल करने हेतु किसानों को सजग रहने तथा पर्याप्त सावधानियां बरतने के लिये जागरूक किया जा रहा है। टिड्डियों से बचाव के लिये स्प्रे टैंकर से कीटनाशक का छिड़काव, हैंडबिल का वितरण, दैनिक समाचार पत्रों में टिड्डी से बचाव के उपायों को प्रकाशित कराना तथा सभी कार्यालयों एवं गोदामों की दीवारों पर कीट के रोकथाम के उपायों का लेखन कराकर सभी किसानों तक जानकारी उपलब्ध कराई जा रही हैं।


श्री भूसरेड्डीने यह भी बताया कि चूँकि टिड्डियां बहुत अधिक संख्या में एक साथ आक्रमण करती हैं और बहुत कम समय में फसल को चट कर जाती हैं अतः इनका आक्रमण होने के बाद फसल को बचाना बेहद मुश्किल है, पूर्व से ही तैयारी करके इनसे बचाव किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में गन्ना विभाग द्वारा “प्रीवेंशन इज बेटर देन क्योर” के सिद्धांत पर चलकर गन्ने की फसलों को बचाने के लिए आवश्यक इंतजाम कर लिए गए हैं तथा सभी विभागीय अधिकारी इस हेतु सजग हैं।


टिड्डी दल को रोकने के संबंध में गन्ना विभाग द्वारा किये गए उपायों पर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि टिड्डी दल के भ्रमण एवं प्रवास के व्यवहार को देखते हुये प्रदेश के सभी गन्ना बहुल परिक्षेत्रों एवं जिलों में टिड्डी दल के नियंत्रण के लिए स्प्रै टैंकरों एवं कीटनाशकों की व्यवस्था की गयी है। यद्यपि सहारनपुर एवं मुरादाबाद परिक्षेत्रों के जिलों में टिड्डी दल का आगमन अभी नहीं हुआ है फिर भी सम्भावित आगमन के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गयी हैं। मेरठ मण्डल मेंटिड्डियों का आगमन हुआ जिसके लिए196 टीमों को लगाया गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इन परिक्षेत्रों में कृषकों के मध्य जागरुकता हेतु पम्फ्लेट भी वितरित किये गये हैं।  


उन्होंने बताया किबरेली परिक्षेत्र में टिड्डी दल के रोकथाम हेतु 8 टीमें  एवं 3 स्प्रै टैंकर लगाकर 150 हेक्टेयर में कृषि, गन्ना, जिला प्रशासन व अग्निशमन विभाग के संयुक्त प्रयास से क्लोरोपायरीफॉस का स्प्रै कराया गया तथा किसानों ने शोर मचाकर टिड्डियों को खेतों में उतरने नही दिया। वहीं लखनऊ परिक्षेत्र के जिला फर्रूखाबाद, हरदोई एवं सीतापुर में टिड्डियों द्वारा प्रवास किया गया। जिसके दृष्टिगत 29 टीमें एवं 45 स्प्रै टैंकर के माध्यम से प्रवास स्थल के रूप में चयनित 291 हेक्टेयर क्षेत्रफल में कीटनाशकों का छिड़काव कर टिड्डियों को मारा गया। इसी प्रकार अयोध्या मण्डल के सुल्तानपुर, जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी व अम्बेडकर नगर में टिड्डी दल का आगमन होने पर 30 टीमों तथा 5 स्प्रै टैंकर के माध्यम से 153 हेक्टेयर क्षेत्रफल में कीटनाशकों का छिड़काव कृषि विभाग के सहयोग से कराया गया। इन परिक्षेत्रों में गन्ना कृषकों के मध्य जागरुकता हेतु विपुल मात्रा में पम्फ्लेट भी वितरित किये गये।


यह भी बताया कि देवीपाटन मण्डल में 4 टीमें बनाकर 4 स्प्रै टैंकर के माध्यम से 372 हेक्टेयर क्षेत्रफल में कीटनाशक का छिड़काव किया गया। इसी प्रकार गोरखपुर मण्डल में गोरखपुर, बस्ती, महराजगंज एवं सिद्धार्थनगर जिलों में भी टिड्डी दल के आगमन पर जिला प्रशासन तथा कृषि विभाग के समन्वय से कीटनाशक का छिड़काव कर किसानों द्वारा शोर मचाकर टिड्डियों को भगाने के प्रयास किये गये। देवरिया परिक्षेत्र में भी 39 टीमें गठित कर 26 स्प्रै टैंकरों के माध्यम से 289 हेक्टेयर क्षेत्रफल मेंकीटनाशकों का छिड़काव किया गया।


इस प्रकार पूरे प्रदेश में गन्ना विभाग द्वारा टिड्डी दल की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग केसाथ समन्वय कर टिड्डी दल को शोर मचाकर तथा अन्य परम्परागत तरीकों से भगा दिया जाता है। स्थलीय प्रवास के दौरान कीटनाशक का छिड़काव कर टिड्डियों को मार दिया जाता है। टिड्डी दल की रोकथाम हेतु गन्ना विभाग इस समय अलर्ट पर है तथा विभाग के सभी अधिकारी इस हेतु अपने कार्यक्षेत्र में सजग हैं। अभी तक गन्ने की फसल में टिड्डियों द्वारा किसी नुकसान की सूचना प्राप्त नहीं है।


Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

अकबरनगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक

अकबरनगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक LUCKNOW  आज अकबरनगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक हुई बैठक में सर्व समाज से जुड़े सभी मद्दों को लेकर वार्ता हुई और तय हुआ कि अकबरनगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश का एक डेलिगैसन जन समस्या को लेकर लखनऊ की कमिश्नर मैडम जैकब रोशन जी और लखनऊ के डीएम से बहुत जल्द मुलाकात करेगा स्कूल क्लिनिक धार्मिक स्थल ओर आधार कार्ड एड्रेस चेंज करने और अपने नाम में करेकसन करने के लिए तत्काल कैंप लगाया जाए साफ पानी और लाइट टंकी पर ढहक्कन टंकी की सफाई ओर नगर निगम द्वारा कचरा गाड़ी ओर सफ़ाई की व्यवस्था की जाए जो लोग बसंत कुंज सेक्टर आई में बिल्डिंग बनाने वाली कंपनी ओर फर्म ने जो कार्य किया है उसकी जांच कराई जाए और।   गुड़बत्ता की जांच करा कर कठोर कार्रवाई की जाए और जो लोग बसंत कुंज योजना में आकर फंसी लगाकर या ऊपर से गिर कर या बीमारी से मर गए उनकी आर्थिक मदद की जाए और सरकार द्वारा उनके परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए ये मांग अकबर नगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश ने की हमारी मांगों पर जल्द उचित कार्रवाई की जाए  आज की कार