प्रदेश के 14 राजकीय महाविद्यालयों के भवन निर्माण हेतु कुल 07 करोड़ रुपए (50-50 लाख रुपए प्रति विद्यालय) अवमुक्त
प्रदेश के 14 राजकीय महाविद्यालयों के भवन निर्माण हेतु कुल 07 करोड़ रुपए (50-50 लाख रुपए प्रति विद्यालय) अवमुक्त
लखनऊ I
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 14 राजकीय महाविद्यालयों के भवन निर्माण हेतु कुल 07 करोड़ रुपए अवमुक्त किए जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। विशेष सचिव उच्च शिक्षा श्री मनोज कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
विशेष सचिव उच्च शिक्षा ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय जैतपुर, महोबा, सरदार बल्लभ भाई पटेल राजकीय महाविद्यालय बरकी, सेवापुरी, वाराणसी, राजकीय महिला महाविद्यालय मिश्रिख, सीतापुर, राजकीय कन्या महाविद्यालय मुसाफिरखाना, अमेठी, ठाकुर रोशन सिंह राजकीय महाविद्यालय कटरा खुदागंज, शाहजहांपुर, राजकीय महाविद्यालय ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद, राजकीय महाविद्यालय पाही, चित्रकूट, राजकीय महिला महाविद्यालय सीतापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय पलही पट्टी, वाराणसी, राजकीय महाविद्यालय मझावा, मिर्जापुर, राजकीय महिला महाविद्यालय फूलपुर, प्रयागराज, राजकीय महाविद्यालय देवापुर चंदौसी, संभल, राजकीय महाविद्यालय बीकापुर, अयोध्या, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला महाविद्यालय फरह, मथुरा के भवन निर्माण हेतु प्रति विद्यालय 50-50 लाख (पचास-पचास लाख) रुपए अवमुक्त किए जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
Comments
Post a Comment