फिनो पेमेंट्स बैंक ने अव्यस्कों के लिए ‘भविष्य’ बचत खाता लॉन्च किया, बच्चों को बैंकिंग के लिए तैयार करने का लक्ष्य
फिनो पेमेंट्स बैंक ने अव्यस्कों के लिए ‘भविष्य’ बचत खाता लॉन्च किया, बच्चों को बैंकिंग के लिए तैयार करने का लक्ष्य
मुंबई, 07 जुलाई, 2020।
आज फिनो पेमेंट्स बैंक (एफपीबीएल) ने 10 से 18 साल के बीच के अव्यस्क बच्चों के लिए बचत खाता लॉन्च किया। बच्चों में बचत की आदत लगाने के लिए विकास कर के उन्हें बैंकिंग के लिए तैयार करके लिए 'भविष्य' एक सदस्यता पर आधारित बचत खाता है ।भविष्य बचत खाता पहले यूपी, बिहार एवं मध्य प्रदेश में बॅंकद्वार प्रस्तुत किया जायेगा, जिसके बाद इसे अन्य राज्यों में लॉन्च किया जाएगा।फिनो पेमेंट्स बॅंक के द्वारे इससे मुख्यतः गांवों पर आधारित विशाल अवसर खुल जाएंगे। बैंक के 2.25 लाख प्वाईंट्स के नेटवर्क समवेत 80 प्रतिशत प्वाईंट्स गांवों में स्थित हैं, इसलिए फिनो गांवों में घर-घर जाकर बच्चों के लिए भविष्य बचत खाता खोलने के लिए जागरुकता बढ़ाएगा। इस उत्पाद की जरूरत के बारे में आशीष आहूजा, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, फिनो पेमेंट्स बैंक ने कहा, ‘‘भारत की विशाल युवा जनसंख्या देश की शक्ति है। अन्य कौशल प्राप्त करने के अलावा बच्चों को छोटी उम्र से ही बैंकिंग का अभ्यस्त होना भी आवश्यक है। आसानी से संचालित होने वाला आधार से जुड़ा खाता माता-पिता को अपने बच्चों में बचत करने की आदत का विकास करने में मददगार होगा। साथ ही भविष्य बचत खाते का उपयोग बच्चों के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं, जैसे स्कॉलरशिप एवं डीबीटी सब्सिडी राशि का लाभ लेने के लिए भी किया जा सकेगा।’’भविष्य बचत खाते के फायदे ये हैं कि इसके लिए खाते में न्यूनतम बैलेंस रखने की कोई शर्त नहीं, इसके साथ एक निशुल्क डेबिट कार्ड मिलता है, जिसका उपयोग आधार सत्यापन के साथ कर एटीएम से पैसे निकाले जा सकते हैं।सुरक्षा कारणों से अव्यस्क का मोबाईल नंबर माता-पिता के मोबाईल नंबर से अलग होना आवश्यक है। अव्यस्क की 18 साल की आयु पूरी हो जाने के बाद भविष्य बचत खाते को अपडेटेड जानकारी के साथ केवाईसी जमा कराने पर नियमित खाते में तब्दील कर दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment