परिवहन निगम द्वारा वर्ष-2019-2020 में अब तक सर्वाधिक लाभ अर्जित किया है, निगम 06 वर्ष से लाभ की स्थिति में है
परिवहन निगम द्वारा वर्ष-2019-2020 में अब तक सर्वाधिक लाभ अर्जित किया है, निगम 06 वर्ष से लाभ की स्थिति में है
कल दिनांक 23.07.2020 को परिवहन निगम मुख्यालय पर श्री राजेश कुमार सिंह, अध्यक्ष, उ0प्र0 परिवहन निगम की अध्यक्षता में निगम के निदेशक मण्डल की 229वीं बैठक सम्पन्न हुई। परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक डा0 राज शेखर द्वारा एजेण्डा बिन्दुओं को निदेशक मण्डल के समक्ष प्रस्तुत करते हुये निगम के कार्यकलापों से अवगत कराया गया। परिवहन विभाग, नियोजन विभाग, सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो एवं परिवहन आयुक्त संगठन से नामित प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रबन्ध निदेशक द्वारा निदेशक मण्डल के सदस्यों को अवगत कराया कि निगम द्वारा वर्ष-2019-2020 में अब तक सर्वाधिक लाभ अर्जित किया है, निगम 06 वर्ष से लाभ की स्थिति में है। निगम निदेशक मण्डल द्वारा बैठक दिनांक 23.07.2020 में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णयः-
1. बृृहद जनहित को ध्यान में रखते हुये यात्रियों को यात्रा के दौरान बसे साफ-सफाई की व्यवस्था के लिये निगम बसों को 200 किमी0 दूरी यात्रा के बाद पड़ने वाले महत्वपूर्ण बस स्टेशन पर फनपबा ब्समंदपदहध्क्तल उवचपदह के प्रस्ताव पर सहमति दी। जिससे 5 से 10 मिनट में बस स्टेशन पर बसों की बाहर से और अन्दर से सफाई की जायेगी।
2. परिवहन निगम के लिये नवीन इन्टीग्रेटेड टिकटिंग सिस्टम जिसमें एनड्राइड टिकटिंग मशीन के साथ-साथ आल मोड पेमेन्ट आधारित टिकट बुकिंग तथा बस की स्थिति की जानकारी आदि के लिये सम्मिलित मोबाइल एप के प्रस्ताव पर अनुमोदन प्रदान किया गया।
3. निगम के चालक/परिचालक की ड््यूटी के समय होने वाली आकस्मिक मृत्यु पर यात्री राहत योजना के अन्तर्गत राहत राशि उपलब्ध कराने के प्रस्ताव की सहमति निगम बोर्ड द्वारा दी गयी।
4. प्रवर्तन के कार्यो का कड़ाई से अनुश्रवण करने एवं दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाने के लिये चालकोें की नियमित काउंसिलिंग के निर्देश दिये।
5. उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम सी0एस0आर0 के तहत किये गये अभिनव प्रयास के अन्तर्गत दिव्यांगजनों को बस स्टेशनों पर आंवटित स्टाल के वर्तमान दर रू0 6000 प्रतिमाह से घटाकर ए-श्रेणी वाले बस स्टेशनों पर 3000.00, बी-श्रेणी वाले बसे स्टेशनों पर रू0 2000.00, सी-श्रेणी वाले बस स्टेशनों पर रू0 1000.00 निर्धारित करने का निर्णय लिया गया।
6. निगम चालकों/परिचालकों को वर्ष में दो जोड़ी वर्दी दी जाती है। निगम बोर्ड द्वारा चालकों/परिचालकों को ग्रीष्म ऋतु में बस संचालन में होने वाली कठिनायी को देखते हुये वर्दी को मौसम के अनुसार दो हाफ शर्ट, एक फुल शर्ट (कॉटसूल), दो पेन्ट तथा जूते-मोजे देने की सहमति प्रदान की गयी।
7. परिवहन निगम के अधिकारी/कर्मचारी जो निगम के साथ-साथ नगरीय परिवहन सेवा का भी कार्य देख रहे है, के लिये नगरीय बस सेवा की बसों के संख्या के आधार पर वेतन एवं भत्ते की नगरीय बस सेवा से प्राप्त करने की अनुमति प्रदान की गयी।
Comments
Post a Comment