ओ0डी0ओ0पी0 कारीगर एवं इकाइयां घर बैठे 59 मिनट में स्वीकृत करा सकते हैं लोन
- ऋण के लिए आॅनलाइन पोर्टल पर करना होगा आवेदन -डा0 नवनीत सहगल
लखनऊ I अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन डा0 नवनीत सहगल ने बताया कि एक जिला-एक उत्पाद (ओ0डी0ओ0पी0) योजना के तहत 59 मिनट में ऋण स्वीकृत कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके लिए बैंक आॅफ बड़ौदा के साथ एम0ओ0यू0 किया गया है।
डा0 सहगल ने बताया कि ऋण के लिए ओ0 डी0 ओ0 पी0 योजना के अन्तर्गत www.psbloansin59minutes.com/bob आॅनलाइन प्लेटफार्म विकसित किया गया है। इस प्लेटफार्म के माध्यम से ओ0डी0ओ0पी0 कारीगर एवं इकाइयां घर बैठे 59 मिनट में लोन स्वीकृत करा सकते हैं। उन्हांेने बताया कि यह प्लेटफार्म ओ0डी0ओ0पी0 ऋणों के स्वचालित अनुमोदन में भी सहायता करेगा।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि इस आॅनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से माह जुलाई, 2020 में 2000 ऋणों का प्रारंभिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु एमएसएमई विभाग के अधिकारी बैंक आॅफ बड़ौदा के साथ लगातार समन्वय करेंगे।
Comments
Post a Comment